18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार से पीड़ित गांव का डीएम ने लिया जायजा

बिहारशरीफ. कालाजार प्रभावित इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव का शनिवार को दौरा कर जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय ने वहां की स्थिति का जायजा लिया. डीएम श्री कार्तिकेय ने कालाजार रोग से मृत पुनिया देवी के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी व अधिकारियों को इस रोग से बचाव के लिए प्राथमिकता के आधार […]

बिहारशरीफ. कालाजार प्रभावित इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव का शनिवार को दौरा कर जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय ने वहां की स्थिति का जायजा लिया. डीएम श्री कार्तिकेय ने कालाजार रोग से मृत पुनिया देवी के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी व अधिकारियों को इस रोग से बचाव के लिए प्राथमिकता के आधार पर कदम उठाने का निर्देश दिया.

उन्होंने स्थानीय मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों को कालाजार रोग से बचाव के लिए गांव की नालियों की सफाई करने के साथ ही साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरूक करने को प्रेरित किया. डीएम के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र नारायण की निगरानी में गांव में डीडीटी का छिड़काव कराया गया तथा पर्याप्त मात्र में ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध काया गया. एसीएमओ डॉ शैलेंद्र ने बताया कि उक्त गांव में अब तक 14 मरीजों में कालाजार का लक्षण पाया गया था. इनमें से एक को छोड़ सभी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए आरएमआइ,पटना भेज दिया गया है.

शेष एक पीड़ित का इलाज में सुधार होने के कारण उसे गांव में ही रखा गया है. पीड़ित रोगियों को मुफ्त दवा के साथ उचित देखभाल की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कालाजार रोग से संबंधित सभी आवश्यक दवाएं मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें