बरबीघा : ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी एवं प्लस टू हाइ सेकेंडरी स्कूल बरबीघा की छात्रा मीनाक्षी सिन्हा राज्य स्तर पर सहरसा में आयोजित यूथ एसोसिएशन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है.
14-15 मार्च को सहरसा में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में मीनाक्षी लंबी कूद, 100 से 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में कुल 15 अंक हासिल कर दो स्वर्ण तथा एक रजत पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी मीनाक्षी के कोच तथा जिला खेल प्रभारी प्रमोद चौधरी ने शुक्रवार को दी है. उन्होंने बताया कि मीनाक्षी ओवर ऑल चैंपियन बन कर 17-18 अप्रैल को गोवा में आयोजित नेशनल यूथ एसोसिएशन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना होगी.