21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ परीक्षार्थी निष्कासित दो वीक्षक हटाये गये

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार को शहर के सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. प्रशासन की कड़ी निगरानी के कारण नकलची परीक्षार्थियों को मायूसी का सामना करना पड़ा. परीक्षा के पहले दिन केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं वीक्षकों की सतर्कता के कारण छह फर्जी सहित कुल […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार को शहर के सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. प्रशासन की कड़ी निगरानी के कारण नकलची परीक्षार्थियों को मायूसी का सामना करना पड़ा. परीक्षा के पहले दिन केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं वीक्षकों की सतर्कता के कारण छह फर्जी सहित कुल आठ परीक्षार्थियों को पकड़ा गया.
फर्जी परीक्षार्थियों को जहां आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गयी, वहीं कदाचार में लिप्त परीक्षार्थियों से परीक्षा नियंत्रण अधिनियम के तहत जुर्माने की वसूली के साथ परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में संचालन के लिए प्रतिनियुक्त गश्ती दल के दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता निगरानी कार्य में जुटे रहे. वहीं, केंद्र के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया.
परीक्षार्थियों पर पैनी नजर
डीएम बी कार्तिकेय द्वारा दिये गये निर्देश के कारण परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की फर्जी परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रही. इसी का परिणाम था कि पहले दिन विभिन्न केंद्रों से छह फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. बड़ी पहाड़ी हाइस्कूल से राजीव रंजन की जगह विकास कुमार को तथा अमर सिंह के स्थान पर राजीव कुमार को फर्जी ढंग से परीक्षा में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया.
वहीं, मॉडल मध्य विद्यालय में पवन प्रकाश की जगह सत्येंद्र कुमार को, पटेल कॉलेज में रंजीत कुमार की जगह अंकित कुमार को तथा नेशनल हाइस्कूल में सुबोध रविदास को विवेक कुमार की जगह एवं राजीव कुमार को निर्मल कुमार के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया. नालंदा कॉलेज एवं बड़ी पहाड़ी हाइस्कूल परीक्षा केंद्र से एक-एक नकलची परीक्षार्थी को भी निष्कासित किया गया. इसी प्रकार राजगीर अनुमंडल क्षेत्र के पीटीजेएम कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के खिस्त ज्योति विद्यालय से एक छात्र एवं सरदार पटेल कॉलेज से प्रथम पाली में एक छात्र को निष्कासित कर दिया गया.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ लालकेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को नालंदा कॉलेज सहित जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्राधीक्षक सहित स्थानीय अधिकारियों को हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
शहर में जाम का नजारा
शहर में मैट्रिक परीक्षा के कारण परीक्षा केंद्रों के पास व प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम का नजारा देखा गया. विशेष रूप से परीक्षा की शुरुआत व समापन के समय केंद्रों के पास स्थिति ज्यादा खराब थी.
359 रहे अनुपस्थित
पहले ही दिन परीक्षा से 359 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. पहली पाली में 10400 में से 133 एवं द्वितीय पाली में कुल 10842 में से 226 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें