Advertisement
सड़क हादसों में 45 जख्मी
बिहारशरीफ : शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर हाट के पास सड़क पर खड़ी एक ट्रक में पिकअप वैन ने पीछे से ठोकर मार दी. इस हादसे में पिकअप वैन पर सवार करीब 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को पुलिस के सहयोग से इलाज के […]
बिहारशरीफ : शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर हाट के पास सड़क पर खड़ी एक ट्रक में पिकअप वैन ने पीछे से ठोकर मार दी. इस हादसे में पिकअप वैन पर सवार करीब 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
बताया जाता है कि नवादा जिले के गुरमा गांव निवासी महावीर यादव अपनी पोती के मुंडन संस्कार को लेकर गुरुवार को आदमपुर पहुंचे थे, जहां मुंडन संस्कार समाप्त कर सभी लोग एक निजी पिकअप वैन पर बैठ कर घर को लौट रहे थे. घायलों ने सदर अस्पताल में बताया कि वाहन का चालक नशे में धुत था,जिसको लेकर वह गाड़ी सही से नहीं चला पा रहा था.घटना के बाद पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गया.
इस हादसे में गुरमा गांव निवासी महावीर यादव,रामबालक यादव,बाबूलाल भारती,सुमित्र देवी,महावीर यादव,सोनी देवी,राखी कुमारी,बधिया देवी,उत्तम यादव,दयानंद यादव,महेंद्र यादव,कृष्णा यादव,बच्चिया देवी,राजू यादव,सिहंता देवी,सीताराम प्रसाद,मनोज यादव,राजू यादव सहित कई अन्य को गंभीर चोटें आयी है. हादसे में गंभीर रूप से घायल राजू यादव को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
वही दूसरी घटना में बिहारशरीफ. शनिवार की सुबह करीब दस बजे यात्रााियों से भरे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसपर सवार करीब 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.घटना बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर स्थित सत्संघ महाविहार के पास घटी.बताया जाता है कि ट्रैक्टर राजगीर से यात्रााियों को भर कर बिहारशरीफ आ रहा था.
जैसे ही ट्रैक्टर उक्त स्थान पर पहुंचा कि अनियंत्रित होकर उक्त स्थान पर पलट गया. घटना की जानकारी के बाद दीप नगर थानाध्यक्ष राजनंदन मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.घायलों में रिंकू देवी,निर्मला देवी,रोहित कुमार,संजनी कुमारी,मो हकिम,रानी देवी, पुनिया देवी,मालो देवी,प्रमोद कुमार,मो सोनी,रामसखी देवी,कपिल साव,मंती देवी व जगदीश प्रसाद शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement