29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स उपचुनाव 20 मार्च को होगा

बिहारशरीफ : जिले के छूटे हुए 16 पंचायत पैक्स में निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी गयी है. विदित हो कि जिले के कुल 249 पंचायत पैक्स में से 16 पैक्स के कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सह जिला सहकारिता […]

बिहारशरीफ : जिले के छूटे हुए 16 पंचायत पैक्स में निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी गयी है. विदित हो कि जिले के कुल 249 पंचायत पैक्स में से 16 पैक्स के कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार द्वारा इन पैक्स में जल्दी चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था. इसके पूर्व इन पैक्स में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 जनवरी को कर दिया गया है.
निर्वाचन प्राधिकार के आदेश के आलोक में इन पैक्स में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हे. जिले के 11 प्रखंडों के 16 पंचायत पैक्स में आगामी 20 मार्च को मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार द्वारा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया हे. प्रखंडों में निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें