गिरियक : गिरियक थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर आश्रम मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक एवं ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में चालक सहित चार मजदूर घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरियक से चिमनी भट्ठा से ईंट लेकर ट्रैक्टर बिहारशरीफ जा रही थी, जैसे ही आश्रम मोड़ के पास पहुंची की सामने से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर को गयी. इस टक्कर में ट्रैक्टर पलटी खा गया और एक मजदूर ईंट से दब गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए गिरियक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
घायल पवित्र जमादार चंडी के रसलपुर गांव का रहने वाला है. घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि अन्य दो मजदूर एवं चालक मौके पर से भाग निकले. घटना बीच सड़क पर होने से दो घंटों तक यातायात बाधित रहा और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. हालांकि छोटी गाड़ियां रूट बदल कर दौलाचक गांव होकर निकली. इधर घटना की सूचना पाकर गिरियक पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया है.