29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की कमी से इंटर में नामांकन बाधित, परेशानी

हाल +2 सत्येंद्र नारायण सिंह उच्च विद्यालय कुंडवा पर बिहारशरीफ/एकंगरसराय : एकंगरसराय प्रखंड के +2 सत्येंद्र नारायण सिंह उच्च विद्यालय कुंडवा पर में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण इंटरमीडिएट कक्षाओं में विद्यार्थियों का नामांकन शुरू नहीं हो सका है. विद्यालय परिसर में इंटरमीडिएट भवन का निर्माण शुरू होने पर क्षेत्र के विद्यार्थियों […]

हाल +2 सत्येंद्र नारायण सिंह उच्च विद्यालय कुंडवा पर
बिहारशरीफ/एकंगरसराय : एकंगरसराय प्रखंड के +2 सत्येंद्र नारायण सिंह उच्च विद्यालय कुंडवा पर में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण इंटरमीडिएट कक्षाओं में विद्यार्थियों का नामांकन शुरू नहीं हो सका है. विद्यालय परिसर में इंटरमीडिएट भवन का निर्माण शुरू होने पर क्षेत्र के विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों में भी पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद बनी थी लेकिन विलंब होने के साथ-साथ अब विद्यार्थियों की उम्मीदें समाप्त होती जा रही है.
स्थिति यह है कि पढ़ाई शुरू नहीं हो पाने के कारण अब इस भवन की रंगाई-पुताई भी खराब हो चुकी है. विद्यालय की छात्र सपना कुमारी ने बताया कि जहां मैट्रिक पास करने के बाद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पाने का सपना होता है, लेकिन यह सुलभ नहीं हो पाने के कारण छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
कई छात्राओं ने कहा कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण खास कर छात्राओं की पढ़ाई तो मैट्रिक के बाद ही समाप्त हो जाती है. विद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाने के कारण कई अभिभावकों ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने इंटरमीडिएट पढ़ाई छात्र हित में शुरू करने की बात कही.
आदेशपाल के अभाव में शिक्षक लगा रहे घंटी
विद्यालय के माध्यमिक सेक्शन में भी कई गंभीर समस्याएं मौजूद हैं. यहां लंबे समय से आदेशपाल का पद रिक्त रहने से शिक्षकों को ही विद्यालय की घंटी लगाने पड़ती है. विद्यालय में 10 शिक्षकों की नियुक्ति अवश्य की गयी है, लेकिन इनमें संस्कृत विषय के शिक्षक नहीं है. विद्यालय का छात्र अनुराग कुमार तथा शुभम कुमार ने बताया कि संस्कृत विषय विद्यार्थियों को अच्छा अंक दिलाने वाला विषय है, लेकिन शिक्षक नहीं रहने से इसकी पढ़ाई नहीं हो पाती है. इससे खास कर मैट्रिक के विद्यार्थियों का रिजल्ट प्रभावित हो रहा है.
विद्यालय परिसर में है कूड़े-कचरे का अंबार
विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के अभाव के कारण कूड़े-कचरे का अंबार लगा है. इससे शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को भारी परेशानी होती है. विद्यालय की छात्र राखी कुमारी तथा सुमन कुमारी ने बताया कि यहां पेयजल की भी गंभीर समस्या है.
विद्यालय में लगाये गये दो चापाकलों में से एक न एक अवश्य खराब रहता है. कभी-कभी तो दोनों चापाकल खराब हो जाते हैं. तब विद्यार्थियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर दौड़ना पड़ता है. विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि यहां खेल का मैदान भी नहीं रहने से विद्यालय के विद्यार्थी खेल सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं.
विद्यालय में मौजूद सुविधाएं
भवन – इंटरमीडिएट में 6 कमरे, माध्यमिक में 8 कमरे
बिजली – नहीं है.
उपस्कर – इंटरमीडिएट में नहीं है, माध्यमिक में है.
पेयजल – अच्छी व्यवस्था नहीं
शौचालय – नहीं है.
खेल का मैदान – नहीं है.
चहारदीवारी – जजर्र
पुस्तकालय – है.
प्रयोगशाला – कमरे का अभाव
कंपयूटर – नहीं
शिक्षक – इंटरमीडिएट में नहीं, माध्यमिक में – 10 शिक्षक
विद्यार्थी – इंटरमीडिएट में नहीं, माध्यमिक में 360.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें