बिहारशरीफ : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 14 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से आयोजित शिविर के लिए पांच न्यायिक पीठ का गठन किया गया है.
इस दौरान बैंक ऋण, एनआइ एक्ट एवं बैंक से संबंधित सभी विवादों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. शिविर में जिले में संचालित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से संबंधित मामलों की सुनवाई की जायेगी. शिविर की सफलता के लिए सभी बैंक अधिकारियों को उपस्थित रहकर ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है. वहीं ऋण धारियों सहित संबंधित पक्षकारों को शिविर में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. शिविर के संचालन के लिए गठित पीठ में न्यायिक पदाधिकारियों के सहयोग के लिए स्थानीय दो – दो पैनल अधिवक्ताओं को भी शामिल किया गया है.
बेंच संख्या 01 में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. शाहिद रईस एवं प्रभारी जज प्रभा त्रिवेदी, बेंच संख्या 02 में पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवानंद मिश्र, बेंच संख्या 03 में सीजेएम अशोक कुमार सिंह, बेंच संख्या 04 में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रेशमा वर्मा एवं बेंच संख्या 05 में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अखौरी अभिषेक सहायक को न्यायिक सदस्य के रूप में शिविर में शामिल होंगे.