महिलाओं ने शराब एवं दुष्कर्म के खिलाफ नारे लगाये
हिलसा (नालंदा) : राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड दुर्गा दस्ता एवं राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के संयुक्त बैनर तले शराब एवं दुष्कर्म के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को शहर के विभिन्न मार्गो पर आक्रोशपूर्ण हल्ला बोल रैली निकाली एवं शहर के बिहारी रोड स्थित देवी स्थान के पास रैली सभा में तब्दील हो गयी.
हल्ला बोल रैली का नेतृत्व युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया, जबकि सभा का संचालन ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शांति देवी ने किया.
इस दौरान हिलसा रेलवे क्रॉसिंग से सैकड़ों महिलाएं अपने हाथों में डंडा व तख्तियां लेकर शहर के काली स्थान, वरूणतल, योगीपुर मोड़, सिनेमा मोड़ होते हुए हल्ला बोल रैली बिहारी रोड स्थित देवी स्थान पहुंची और वहां सभा में तब्दील हो गयी. रैली के दौरान महिलाओं ने ‘‘बंद करो महिलाओं पर अत्याचार, बंद करो शराब का रोजगार नहीं तो देंगे गर्दा झाड़’’ जैसे चेतावनी भरी नारे लगाये.
जिला सचिव पार्वती देवी ने घोषणा की कि 19 फरवरी को बिहारशरीफ में होनेवाले विशाल हल्ला बोल रैली का नेतृत्व ब्रिगेड के सुप्रीमो एवं ब्रिगेड के 74 आंदोलन के जुझारू नेता दिलीप कुमार सिन्हा स्वयं करेंगे.
इस अभियान के मौके पर ब्रिगेड के महासचिव राजकुमार शर्मा, जुझारू नेत्री रिंकी देवी, सीमा देवी, शीला देवी, विद्या देवी, अरुण कुमार, अजरुन केवट समेत सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे.