21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बल्वों का बिजली बिल आया 2.66 लाख!

बिहारशरीफ : आपके घर में भले ही कोई इंडस्ट्री न हो, लेकिन अगर बिजली विभाग चाहे तो आपके घर का बिजली बिल इंडस्ट्री का भेज सकता है. जब यह वाकया मेहनत मजदूरी कर पेट पाल रहे एक गरीब परिवार से जुड़ा हो तो बात और भी दिलचस्प हो जाती है. हम बात कर रहे हैं […]

बिहारशरीफ : आपके घर में भले ही कोई इंडस्ट्री न हो, लेकिन अगर बिजली विभाग चाहे तो आपके घर का बिजली बिल इंडस्ट्री का भेज सकता है.
जब यह वाकया मेहनत मजदूरी कर पेट पाल रहे एक गरीब परिवार से जुड़ा हो तो बात और भी दिलचस्प हो जाती है. हम बात कर रहे हैं नालंदा के मोहनपुर गांव निवासी शोभी केवट की. लालटेन से घर को रौशन कर रहे जब शोभी केवट ने बिजली का कनेक्शन लिया तब इनके घर जो बिजली बिल आया, उसे देख वह भौंचक रह गये. शोभी का कहना है कि उनका घर काफी छोटा है.
बामुश्किल दो बल्व जलाते हैं. टीवी या पंखा भी इनके घर पर आज तक नहीं लगा है. बावजूद इनके घर का पहला बिजली बिल करीब ढ़ाई लाख से भी ज्यादा रुपये का भेज दिया गया है. जब शोभी के एक बिल की तहकीकात की गयी तो इसमें टैरिफ की जगह डीएस वन न होकर एलटीआइएस अंकित था.
दूसरी बात यह रही कि शोभी ने अपने घर का लोड एक किलोवाट कराया था, लेकिन इनके बिल में चालीस एचपी का लोड अंकित कर दिया गया. शोभी का कहना है कि विगत 25.03.2012 को उसने अपने मकान के लिए एक किलो वाट का कनेक्शन लिया था. पहला बिल उसके घर पर जून 2013 में आया जिसमें कुल दो लाख 66 हजार 263 रुपये अंकित था. बिजली बिल सुधारने के लिए हैरान-परेशान जब शोभी ने विभागीय अधिकारियों के यहां बार-बार दौड़ लगाया और काफी आरजू-मिन्नत की तब जाकर इसके बिल में थोड़ा सुधार किया गया.
हैरत की बात यह है कि शोभी के बिजली बिल में बढ़े राशि को लेकर अब तक चार बार सुधार किया जा चुका है. बावजूद अब भी इनके घर का बिजली बिल नवंबर 2014 तक एक लाख 25 हजार 624 रुपये आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें