18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलंबरों सहित पार्को को मिलेगा नया लुक

बिहारशरीफ : नववर्ष में शहर और भी सुंदर बनेगा. न सिर्फ साफ-सफाई बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कई कार्यो को पूरा कराते हुए इसमें चार चांद लगाया जायेगा. गोलंबरों से लेकर पार्को तक नगर निगम द्वारा कायाकल्प कराया जायेगा. जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों को भी बड़ी राहत दिलाने के लिए निगम […]

बिहारशरीफ : नववर्ष में शहर और भी सुंदर बनेगा. न सिर्फ साफ-सफाई बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कई कार्यो को पूरा कराते हुए इसमें चार चांद लगाया जायेगा. गोलंबरों से लेकर पार्को तक नगर निगम द्वारा कायाकल्प कराया जायेगा.
जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों को भी बड़ी राहत दिलाने के लिए निगम प्रयास कर रहा है. इस कड़ी में शहर में पानी की समुचित निकासी के लिए नालों के निर्माण के लिए एक बड़ा नेटवर्क बनाया जा चुका है. जल्द ही नालों का निर्माण शुरू कराने पर विचार चल रहा है.
शहर की संकीर्ण गलियों से लेकर प्रमुख चौड़ी एवं सपाट सड़कों की जीर्ण शीर्ण हालत में भी सुधार होगा. गालियों में जहां सीएफएल रोशनी की व्यवस्था और सुदृढ़ होगी, वहीं प्रमुख एवं अतिव्यस्तम सड़क मार्ग अंबेर से होते हुए पुलपर आलमगंज से लेकर भरावपर तक दोनों साइड वेपर लाइटों को लगाया जायेगा.
शहर की सफाई व्यवस्था को भी और भी दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए कई अत्याधुनिक सफाई उपकरणों की खरीद होगी.अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो इन कार्यो को धरातल पर उतारने का काम भी जल्द शुरू हो जायेगा. बहरहाल, छोटे बजट की राशि की स्वीकृति निगम की बोर्ड की बैठक में हो चुकी है जबकि बड़े बजट की राशि की स्वीकृति के लिए इसे नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है. जब बड़ी राशि की स्वीकृति हो जायेगी तो हिरण्य पर्वत पर बने पार्क का सौंदर्यीकरण का रास्ता भी साफ हो जायेगा.
हिरण्य पर्वत पार्क बनेगा आकर्षक
हिरण्य पर्वत पर जिलेवासी जल्द ही स्वर्ग की छटा का अहसास कर सकेंगे. पार्क को बेहद आकर्षक और अद्भुत बनाया जायेगा. रंगीन फव्वारा सहित इसके प्रवेश द्वार को नया लुक दिया जायेगा. पार्क में बैठने के लिए जगह – जगह खूबसूरत चबूतरा बनाया जायेगा. पार्क का ग्राउंड हरा भरा होगा. कई प्रकार की झाड़ीनुमा पेड़ों को लगाया जायेगा. यह पार्क पूरी तरह इको फ्रेंडली होगा.
दूर से ही लुभायेगा गोलंबर
शहर के चौक – चौराहों पर बने गोलंबरों को नया लुक दिया जायेगा. स्थानीय आंबेडकर चौराहा, हॉस्पिटल चौराहा एवं अंबेर चौराहा के समीप पूर्व से बने गोलंबरों का कायाकल्प किया जायेगा. रंगीन फव्वारा लगाने की भी योजना है. संध्या ढ़लते ही यह सभी गोलंबर रंगीन रोशनी से नहा उठेगा. साथ ही, गोलंबरों को लोहे की ग्रील से बैरिकेटिंग की जायेगी,ताकि कोई इसे नुकसान नहीं पहुंचा सके. इस मद में खर्च होने वाले राशि की स्वीकृति के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है.
अनुग्रह पार्क का भी होगा कायाकल्प
शहर के अतिव्यस्तम मार्ग एमजी रोड,भरावपर स्थित अनुग्रह नारायण पार्क यानी गांधी पार्क का भी निगम द्वारा कायाकल्प किया जायेगा. इस पार्क को सुंदर और आकर्षक लुक देने के लिए कई कार्य किये जायेंगे. पार्क में प्रवेश करते ही लोग आकर्षक एवं सुंदर गोलंबर का दीदार कर सकेंगे. यह पार्क भी पूरी तरह हरा – भरा बनाया जायेगा. पार्क में बैठने के लिए जगह – जगह चबूतरा बनाया जायेगा. रंगीन फव्वारा भी लगाये जाने की योजना है.
नालों का बिछेगा जाल
शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नालों का जाल बिछाया जायेगा. निगम के कई क्षेत्रों में नाला बिछाये जाने के लिए इसका खाका तैयार हो चुका है. निगम के कई नए क्षेत्रों में नालों के निर्माण नहीं होने आसपास ही घरों से निकलने वाले गंदे पानी का जमाव हो जाता है. नतीजतन दरुगध फैलती रहती है. इस समस्या से निबटने के लिए नगर निगम ने शहर के कई विशेषकर नये क्षेत्रों में नाला निर्माण कराने का फैसला लिया है. इस मद में आने वाले खर्च की स्वीकृति के लिए विभागीय पहल चल रही है.
अंबेर चौक से भरावपर चौक तक रोशन होंगे मार्ग
शहर के अंबेर चौक से लेकर पुलपर आलमगंज होते हुए भरावपर चौक तक वेपर लाइट लगाये जायेंगे. वेपर लाइटों को लगाने के लिए टेंडर हो चुका है. यह सभी लाइटें सिंगल स्विच से ऑपरेट होगी. इन सभी वेपर लाइटों को सिंगल ऑटोमेटिक एवं टाइमर स्विच से जोड़ा जायेगा. इसके कारण संध्या ढ़लते ही यह लाइटें खुद जल जायेगी और सुबह होते ही खुद बुझ जायेगी. इन वेपर लाइटों को जल्द ही लगाने का काम शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें