Advertisement
जदयू नेता विपिन की शिकायत पहुंची थाना
बिहारशरीफ(नालंदा) : जदयू नेता विपिन चंद्रवंशी के खिलाफ एक पान दुकान विक्रेता ने गंभीर आरोप लगाये हैं. इस बाबत लहेरी थाने में नेता सहित उनके पुत्र के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जदयू नेता शराब के नशे में धुत होकर आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम […]
बिहारशरीफ(नालंदा) : जदयू नेता विपिन चंद्रवंशी के खिलाफ एक पान दुकान विक्रेता ने गंभीर आरोप लगाये हैं. इस बाबत लहेरी थाने में नेता सहित उनके पुत्र के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जदयू नेता शराब के नशे में धुत होकर आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. सत्ता का धौंस भी इनके द्वारा दिखाया जाता है. इधर इस घटना के संबंध में कांड दर्ज होने की पुष्टि लहेरी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह ने की है. इंस्पेक्टर ने बताया कि दर्ज कांड में पीड़ित व लहेरी मुहल्ला निवासी अशोक चंद लाल वर्णवाल ने बताया है कि श्री चंद्रवंशी आये दिन हमारे साथ अमर्यादित तरीके से पेश आते हैं.
सोमवार की देर संध्या शहर के महात्मा गांधी रोड स्थित उनकी पान की दुकान पर वह आकर उनके द्वारा अकारण गाली-गलौज व मारपीट करते हुए पान की दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उनका यह व्यवहार हमेशा होता रहा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.
मंगलवार की सुबह पीड़ित पान दुकानदार द्वारा मीडिया के समक्ष अपनी व्यथा सुनायी गयी. पीड़ित परिवार ने बताया कि वे इसकी शिकायत थाने में करने जा रहे हैं. पीड़ित परिवार ने बताया कि सोमवार की संध्या जदयू नेता उनकी पान दुकान के पास आये एवं मारपीट करते हुए उनकी गुमटी में रखे कई सामान को सड़क पर फेंक दिया. घटना का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement