21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने दो दोस्तों को रौंदा, मौत

मृतकों के घरों में कोहराम से गौरीचक में नये साल का जश्न फीका फुलवारीशरीफ : नये साल के जश्न में डूबे दो युवकों की मौत गौरीचक पावरग्रिड के पास ट्रक के धक्के से हो गयी . घटना उस वक्त हुई जब दोनों बाइक सवार युवक संपतचक से शराब लेकर वापस गौरीचक अपने घर लौट रहे […]

मृतकों के घरों में कोहराम से गौरीचक में नये साल का जश्न फीका
फुलवारीशरीफ : नये साल के जश्न में डूबे दो युवकों की मौत गौरीचक पावरग्रिड के पास ट्रक के धक्के से हो गयी . घटना उस वक्त हुई जब दोनों बाइक सवार युवक संपतचक से शराब लेकर वापस गौरीचक अपने घर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गौरीचक पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा और ट्रकको जब्त कर थाना ले गयी.
इधर, दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके घर कोहराम मच गया, जबकि गौरीचक में नये साल के जश्न में डूबे लोग सन्न रह गये. घटना गुरु वार की देर रात्रि साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच पटना -गया नेशनल हाइवे स्थित गौरीचक पावरग्रिड के पास की है. जानकारी के अनुसार गौरीचक में श्रृंगार व पूजा -पाठ सामग्री की दुकान चलानेवाला युवक लकी व चाउमिन की दुकान चलानेवाला युवक राजा पहली जनवरी की रात अपनी-अपनी दुकानें बंद कर नये साल का जश्न मनाने के लिए संपतचक बाजार से शराब लाने गये थे . शराब लेकर मोटरसाइकिल से वापस लौटने के दौरान गौरीचक पावरग्रिड के पास मसौढ़ी के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे लोडेड ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत मौके पर हो गयी . घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार होने में सफल रहा.
इसी दौरान उधर से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक पुलिस को दी . सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी. दोनों युवकों की मौत की खबर सुन कर उनके घरों में कोहराम मच गया. मृतक राजा कुमार सिद्धिलाल का पुत्र था, जबकि लकी कुमार मनोज साव का बेटा बताया जाता है . ग्रामीणों के मुताबिक दोनों में गहरी दोस्ती थी . दोनों के रोजगार से ही उनका घर चलता था . राजद नेता द्वारिका पासवान व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ने मृतकों के परिवार की हालत को देखते हुए उचित मुआवजा व परिवार के सदस्य कोसरकारी नौकरी देने की मांग की है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें