बिहारशरीफ (नालंदा) : पिछले दो-तीन दिनों तक मौसम साफ रहने से लोगों को राहत मिली थी, मगर सोमवार की सुबह से शाम तक रूक-रूक कर लगातार बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. बारिश से अनजान घर से निकले स्कूली बच्चे भींगते हुए स्कूल जाते दिखे.
यही नहीं दफ्तर जाने के लिए सुबह घर से निकले वाले लोगों को भी काफी फजीहत ङोलनी पड़ रही है. लोग छतरी लगा कर जाते हुए देखे गये. दिन भर होती रही बारिश से शहर की सड़कें पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है. इसके कारण पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी फजीहत ङोलनी पड़ी. बारिश होने से पारा गिर गया है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ठंड बढ़ने से बच्चे व बुजुर्गो की परेशानी बढ़ गयी है.
ठंड के कारण स्कूलों व दफ्तरों में उपस्थित कम
बारिश होने की वजह से सरकारी व निजी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गयी. बारिश की वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को पहुंचने में देरी हुई. बच्चों के कुछ अभिभावकों ने बारिश होने की वजह से अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी मुनासिब नहीं समझा. जो बच्चे स्कूल चले गये थे, उनके अभिभावक छतरी लगा कर बच्चों को लाने के लिए स्कूल जाते देखे गये.
बाजार में ठंड भगाने वाले उपकरणों की मांग बढ़ी
अचानक ठंड बढ़ जाने से ठंड दूर करने वाले उपकरणों की मांग में अचानक वृद्धि हो गयी है. गीजर, हीटर, रूम हीटर, ऐसी की बिक्री बढ़ गयी है. स्थानीय महात्मा गांधी रोड स्थित इलेक्ट्रिक सामान के विक्रेता राजेश कुमार बताते हैं कि इस बार ठंड पड़ी नहीं है. इसके कारण अब तक ठंड भगाने वाले उपकरण खरीदने वाले ग्राहक एक्का-दुक्का ही आते थे. बारिश होने से एकाएक ऐसे उपकरण खरीदने वाले ग्राहकों की आमद दुकानों में बढ़ गयी है.
जिले में नहीं हुई अलाव की व्यवस्था
शहर वासियों के साथ जिले वासियों को ठंड भगाने के लिए खुद व्यवस्था करनी होगी.
नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य बताते हैं कि अभी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. ठंड और बढ़ने की स्थिति में अलाव की व्यवस्था की जायेगी.