नालंदा : जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. गरीबी और बीमारी से जूझ रही एक मां ने अपने ही जिगर के टुकड़े को बेचने का फैसला कर लिया. इतना ही नहीं, बीमारी के कारण उसका पति भी उसे छोड़ चुका है. हालांकि, बच्चे को बेचने की सूचना मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज शुरू किया गया.
जानकारी के मुताबिक, पटना निवासी सोनम की शादी तीन साल पहले नालंदा जिले के सुमंत कुमार से हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसके पति की मौत हो गयी. इसके बाद महिला ने दूसरी शादी नालंदा जिले के युवक से की. इस साल की शुरुआत में ही सोनम को टीबी की बीमारी का पता चला. इसके बाद उसने पति को बीमारी की जानकारी दी. पति को जानकारी देने के बाद उसने ना तो उसका इलाज कराया और ना ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि उसका पति इलाज कराने के बजाय उसे छोड़ दिया है और दूसरी शादी करने की जुगत में है.
Bihar: A woman (on bed in pic) in Nalanda, suffering from tuberculosis, was trying to sell her 2 children. She has now been admitted to a hospital. Says "I didn't receive any help from anyone. I don't know when I'll die. So I was going to give them to anyone who'll give me money" pic.twitter.com/AMhdEuxMdc
— ANI (@ANI) August 12, 2019
Surjeet Kr, Hospital Manager: As soon as I got to know about it, I admitted her at the hospital. Her children are suffering from malnutrition, they've also been admitted at the hospital. All of them are receiving medical treatment. The woman's husband had left her&she's very poor pic.twitter.com/rmFbQsg2xr
— ANI (@ANI) August 12, 2019
सोनम को दो साल की बेटी और छह माह का एक बेटा है. टीबी की बीमारी से पीड़ित महिला के पास इलाज के पैसे नहीं होने के साथ-साथ मासूमों को पालने की जिम्मेदारी आ पड़ी. मासूम बच्चों को पालने के लिए जब उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया, तो उसने अपने बच्चों को ही बेचने का फैसला कर लिया. इस संबंध में महिला ने कहा है कि जब कोई मदद कहीं से नहीं मिली, तो मैंने बच्चों को किसी और को सौंपने का फैसला कर लिया, क्योंकि मुझे खुद नहीं पता कि मेरी जिंदगी कब मेरा साथ छोड़ देगी.
बाद में महिला के संबंध में सूचना मिलने पर प्रशासन ने पहल की. उसे अस्पताल बच्चों समेत अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. एएनआई के मुताबिक, अस्पताल के मैनेजर सुरजीत कुमार ने बताया कि ‘जैसे ही मुझे इस बारे में पता चला, मैंने उन्हें (महिला को) अस्पताल में भर्ती करा लिया है. उनके बच्चे कुपोषित हैं. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी का इलाज किया जा रहा है.’ कुमार ने बताया कि महिला का पति उसे छोड़ चुका है और वह बेहद गरीब है.