26 जनवरी से पार्क का भ्रमण कर सकते हैं शहरवासी
Advertisement
हिरण्य पर्वत पर रॉक गार्डन बनकर तैयार
26 जनवरी से पार्क का भ्रमण कर सकते हैं शहरवासी गणतंत्र दिवस के दिन किया जायेगा उद्घाटन ढाई करोड़ रुपये हिरण्य पर्वत को दिया गया आकर्षक लुक बिहारशरीफ : नालंदा की धड़कन बिहारशरीफ अपने आप में सांस्कृतिक स्थल है. इसे सूफी-संतों की धरती भी कहा जाता है. यहां कई सूफी-संत आये. एकता और अखंडता का […]
गणतंत्र दिवस के दिन किया जायेगा उद्घाटन
ढाई करोड़ रुपये हिरण्य पर्वत को दिया गया आकर्षक लुक
बिहारशरीफ : नालंदा की धड़कन बिहारशरीफ अपने आप में सांस्कृतिक स्थल है. इसे सूफी-संतों की धरती भी कहा जाता है. यहां कई सूफी-संत आये. एकता और अखंडता का संदेश दिये. शहर के प्रमुख धरोहरों में बाबा मणिराम अखाड़ा स्थल. बाबा मखदुम साहेब का मजार, हिरण्य पर्वत प्रमुख है. ये सभी स्थल सभी धर्मों के लिये आकर्षण का केंद्र है. इन सब में हिरण्य पर्वत अपने आप में दर्शनीय स्थल है. शहर में भ्रमण के लिये एकमात्र स्थल हिरण्य पर्वत ही है. कई मौके पर यहां मेले भी लगते है. चाहे रक्षाबंधन, एक जनवरी या 26 जनवरी हो लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है. मकर संक्रांति के दिन तो यहां आकर लोग पतंगबाजी का आनंद भी उठाते है.
लोगों का आकर्षित करने के लिये ढाई करोड़ रुपये से हिरण्य पर्वत को पर्यटक लुक दिया गया है. बच्चों के मनोरंजन के लिये एक से बढ़कर एक झूला, गूंजने वाली गुफा भी बनाये गये है. हालांकि पर्यटन की नजर से बिहारशरीफ को आज तक वह स्थान नहीं मिल पायी है जो जिले के अन्य स्थानों को है. वैसे बिहारशरीफ में विरासतों की कमी नहीं है. बस उसे सहेजने की जरूरत है.इसी को लेकर नगर निगम के द्वारा पहल की गयी है. हिरण्य पर्वत पर इसी को लेकर कई कार्य निगम की ओर से कराये गये है. हिरण्य पर्वत का सौंदर्यीकरण कार्य पिछले तीन साल से कराये जा रहे है. बीच में कुछ माह के लिये कार्य पेडिंग में रह जाने के कारण अब तक इसे जनता की सेवा के लिये चालू नहीं किया जा सका है. 26 जनवरी 2018 से पहले सभी कार्य को फाइनल कर दिया जायेगा. हिरण्य पर्वत पर बनाये गये प्रमुख स्थलों को चालू कर भी दिया जायेगा. मनोरंजन के लिये यहां पार्क बनाये है. पार्क में रॉक गार्डन, वाटर फॉलिग, गुंजने वाली गुफा भी है. अब जबकि स्मार्ट सिटी में बिहारशरीफ नगर निगम शामिल हो गया है. स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल में इसे और विकसित करने का प्रावधान भी किया गया है. धरोहरों को भी स्मार्ट बनाने के प्रोपोजल में जगह दी गयी है. स्मार्ट सिटी में वैसे शहर के सभी प्रमुख अन्य स्थानों को चकाचक करने के लिये प्रावधान किया गया है. जैसे बाबा मणिराम अखाड़ा, बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदूम साहेब मजार, रिवर फ्रंट साईट प्रमुख है. पर्यटकों को लुभावने के लिये इन जगहों को आकर्षक लुक दिये जायेंगे. इन क्षेत्रों को पर्यटक लुक मिलने के बाद आकर्षण का केंद्र हो जायेगा. प्रशासन का सहयोग रहा तो दूर-दूर से लोग भ्रमण करने के लिये यहां पहुंच सकते है. बस प्रचार-प्रचार करने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement