संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामदयालु रोड में कलकत्ता ज्वेलर्स से हुए 51 लाख रुपये की सोने व चांदी की ज्वेलरी की लूट में झारखंड समेत तीन पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही है. जिला पुलिस की अलग- अलग पांच टीम झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और यूपी के भी बॉर्डर इलाकों में छापेमारी जारी है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित का कहना है कि एसआइटी की टीम पड़ोसी राज्यों में कैंप कर रही है. झारखंड, कोलकाता, यूपी, छत्तीसगढ़ में हुए आभूषण लूट कांड में कौन- कौन से गिरोह शामिल रहे हैं. उस गिरोह में बिहार के किस- किस जिले में अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी थी. उनका कोई सीसीटीवी फुटेज तो नहीं है, अगर फुटेज वहां की पुलिस के पास उपलब्ध हैं तो 51 लाख लूटने वाले अपराधियों की चेहरे से मिलान कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस टीम की छापेमारी जारी है. इधर, घटना के बाद से एसआइटी की टीम ने वैशाली, हाजीपुर, बेगूसराय, पटना और समस्तीपुर जिले में भी छापेमारी की है. वहां के प्रोफेशनल आभूषण लुटेरा गिरोह के कौन- कौन से अपराधी वर्तमान में सक्रिय है. उनके ठिकाने पर भी रेड की. एसआइटी ने अब तक आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. उनकी संलिप्तता नहीं मिलने के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. इधर, चर्चा यह भी है कि जिला पुलिस टीम को ज्वेलरी लुटेरों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण लीड मिली है. इसके आधार पर टेक्निकल सेल के साथ डीआइयू व एसआइटी की टीम रेड कर रही है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों का कहना है कि अगले दो से तीन दिन में पुलिस टीम इस घटना की खुलासा कर सकती है. :: स्थानीय अपराधी का लाइनर होने का शक पुलिस की अब तक की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए कच्ची- पक्की से पोखरिया पीर के रास्ते गली- गली होकर आयी. वारदात को अंजाम देने के बाद रामदयालु स्टेशन के बगल के रास्ते से गन्नीपुर के मिश्रा टोला होते हुए होमलेस चौक फिर, वापस आकर खबड़ा होकर वे कुढ़नी की तरफ निकले हैं. इससे पुलिस को अंदेशा है कि किसी स्थानीय अपराधी ने लाइनर की भूमिका निभाई होंगी. सिटी एसपी का कहना है कि लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोलकाता ज्वेलर्स से 51 लाख की आभूषण लूट में झारखंड समेत तीन पड़ोसी राज्यों में छापेमारी
कोलकाता ज्वेलर्स से 51 लाख की आभूषण लूट में झारखंड समेत तीन पड़ोसी राज्यों में छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement