11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों की सफाई युद्ध स्तर, तालाब का पानी अब भी बदरंग

घाटों की सफाई युद्ध स्तर, तालाब का पानी अब भी बदरंग

नदी के किनारे के घाटों को जेसीबी लगा किया समतलआज है चैती छठ का नहाय खाय, खरना कल

दीपक 13नगर निगम की पूरी टीम लगी है सफाई में

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शुक्रवार से शुरू होने वाले चैती छठ महापर्व के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. छठ घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है. ईद की छुट्टी के बावजूद नगर निगम की पूरी टीम गुरुवार को भी छठ घाटों की सफाई में जुटी रही. बूढ़ी गंडक नदी किनारे के घाटों को जेसीबी लगाकर समतल किया गया.

शहर के यूनिवर्सिटी, आरडीएस कॉलेज, साहू पोखर, पड़ाव पोखर, बीबीगंज सहित कई अन्य तालाबों की भी सफाई की गयी है. लेकिन, इनमें से अधिकतर तालाबों की पानी अभी बदरंग है. गंदगी के कारण पानी काला दिख रहा है. इसके लिए नगर निगम को अभी पानी के अंदर से गंदगी को छानकर सफाई कराने के बाद चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव कराना आवश्यक है. बता दें कि चैती छठ का नहाय खाय शुक्रवार को है. शनिवार को खरना और रविवार को संध्या अर्घ्य है. शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ परणा होगा. निगम की तरफ से बूढ़ी गंडक नदी किनारे के सिकंदरपुर, अखाड़ा घाट, आश्रम घाट के अलावा सभी तालाबों की सफाई करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें