27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक मूल्यांकन व कॉलेज के विकास को लेकर रामेश्वर कॉलेज में बैठक

meeting in rameshwar college

नैक मूल्यांकन व कॉलेज के विकास को लेकर रामेश्वर कॉलेज में बैठक

मुजफ्फरपुर. रामेश्वर महाविद्यालय में शनिवार को शिक्षक संघ की बैठक प्राचार्य प्रो.ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकों की समस्याओं व महाविद्यालय के विकास को लेकर चर्चा की गई. नैक मूल्यांकन को ध्यान में रखकर रणनीति बनाई गई. प्राचार्य प्रो.शास्त्री ने कहा कि जहां-जहां कार्य शेष हैं. उनको प्राथमिकता के साथ पूरा करना हमारा लक्ष्य है. छात्र हित में पेयजल की समुचित व्यवस्था, पुस्तकालय में छात्रों के लिए सुव्यवस्थित अध्ययन कक्ष और ई-लाईब्रेरी, स्मार्ट रूम, शिक्षकों में शोध-प्रवृत्ति का विकास, संगोष्ठी, विभागों की अलग-अलग व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई. शिक्षकेतर कर्मियों के बीच कार्यों का विभाजन ठीक से करने और विद्यार्थियों की परेशानी को दूर करने को लेकर भी विमर्श हुआ. नैक में अच्छी ग्रेडिंग के लिए नैक विशेषज्ञ अजीत कुमार ने जानकारी दी. शिक्षक संघ के सचिव डॉ शारदा नन्द सहनी ने कार्यक्रम का संचालन किया. बैठक में प्रो.रजनी रंजन, डॉ सुमित्रा कुमारी, डॉ उमेश कुमार शुक्ला, डॉ मेहजबीन परवीन, डॉ अनुपम , डॉ चौधरी साकेत कुमार, डॉ बादल कुमार, डॉ अभिनय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें