लड़की की शादी तय हो चुकी थी, तीन को बनाया गया आरोपी प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड्रकी को अगवा कर लिया गया़ इसको लेकर लड़की की मां ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर अपहरण करने की एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस को बताया कि उसकी लड़की की शादी तय हो चुकी थी. इसी बीच घर के पीछे से तीन लोगों ने मेरी लड़की का अपहरण कर लिया. इस दौरान उसने आरोप लगाया कि 60000 नगद रुपये और शादी के लिए खरीदे गये जेवरात भी ले गया है. उसने लड़की की शादी के लिए महिला समूह से ऋण भी लिया था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. साथ ही कॉल डिटेल्स निकाल कर जांच व कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है