मीनापुऱ रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धनुषी गांव में पानी में डूबने से धनुषी गांव निवासी लक्ष्मण महतो के 10 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मौत हो गयी. बताया गया कि रौशन अपने दोस्तों के साथ चौर में खेलने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से लगभग 30 फीट गहरे पानी में चला गया. साथ खेल रहे बच्चों ने दौड़ कर रौशन के डूबने की जानकारी गांव वालों को दी. जब तक गांव वाले गड्ढे के पास पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिजन आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है