फैसला. समन्वय बैठक में मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र व एसएसबी के फ्रंटियर आइजी ने लिया निर्णय
Advertisement
बॉर्डर एरिया में शराब तस्करी पर लगेगी रोक
फैसला. समन्वय बैठक में मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र व एसएसबी के फ्रंटियर आइजी ने लिया निर्णय मुजफ्फरपुर : शराबबंदी के बाद भी सीमा पार से राज्य में हो रही शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को एसएसबी व जिला पुलिस की झपहां स्थित एसएसबी के हेडक्वार्टर में समन्वय बैठक हुई. बैठक में बॉर्डर पर से […]
मुजफ्फरपुर : शराबबंदी के बाद भी सीमा पार से राज्य में हो रही शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को एसएसबी व जिला पुलिस की झपहां स्थित एसएसबी के हेडक्वार्टर में समन्वय बैठक हुई. बैठक में बॉर्डर पर से आनेवाली शराब की खेप पकड़ने की रणनीति बनी. उत्तर बिहार के बॉर्डर से सटे जिलों में शराब माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की मोबाइल टीम गठन करने पर सहमति बनी. साथ ही उत्तर बिहार में क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसबी व पुलिस के एक साथ मिल कर काम करने का निर्णय लिया गया.
सीमावर्ती सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत आधा दर्जन जिलों के बॉर्डर पर स्पेशल लीकर ट्रैकिंग टीम काम करेगी. साथ ही अन्य अापराधिक मामले हथियार की तस्करी, मानव तस्करी, लूट, हत्या समेत अन्य अपराधों पर लगाम लगाने पर भी चर्चा हुई. समन्वय बैठक में जोनल आइजी सुनील कुमार, एसएसबी के आइजी चंचल शेखर, डीआइजी हेडक्वार्टर संजय कुमार, सुधीर वर्मा, एसपी सीतामढ़ी-शिवहर प्रकाशनाथ मिश्रा, एसपी सुपौल कुमार अखिलेश,
एसपी बेतिया विनय कुमार, एसपी मधुबनी दीपक बर्नवाल, डीएसपी मुख्यालय सीतामढ़ी राकेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट हरेराम साव, एसडीपीओ अररिया अजीत कुमार सिंह समेत उत्तर बिहार के सभी जिलों के एसएसबी के अधिकारी बैठक में शामिल हुए. 14 जून को नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी.
एसएसबी व बिहार पुलिस सीमा पार से मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मुहिम चलायेगी. इसके लिए दोनों ने संयुक्त रूप से एक वेब पोर्टल ट्रैक द चाइल्ड चलाने का निर्णय लिया. इसको उत्तर बिहार के सभी जिलों में लागू किया जायेगा. एसएसबी के आइजी चंचल शेखर की मानें, तो नेपाल से ह्यूमन ट्रैफिकिंग में काफी कमी आयी है.
उत्तर बिहार के नक्सलियों का नेपाल से सांठ-गांठ नहीं है. हाल के आंकड़े बताते हैं कि बॉर्डर पार से नक्सलियों की गतिविधि पर काफी लगाम लगी है. हार्डकोर नक्सली मुसाफिर पासवान की गिरफ्तारी होने से उत्तर बिहार में नक्सलियों की गतिविधि में काफी कमी आयी है. अधिकारियों ने उत्तर बिहार में नक्सलियों की स्थिति पर नजर रखने के लिए बॉर्डर इलाके में सादे लिबास में इंटेलीजेंस की तैनाती की है. ये बातें आइजी सुनील कुमार व एसएसबी के आइजी चंचल शेखर ने संयुक्त रूप से कही.
पुलिस और एसएसबी चलायेंगे संयुक्त अभियान गठित होगी मोबाइल टीम
शराबबंदी के बाद 45 हजार लीटर शराब जब्त
शराबबंदी के बाद से अबतक एसएसबी ने सीमा पार से तस्करी कर लाये जा रहे 45 हजार लीटर शराब पकड़ी है. इस दौरान 1244 लोगों की गिरफ्तारी हुई. सभी को जेल भेजा गया. ये बातें डीआइजी चंचल शेखर ने कही. उन्होंने बताया कि बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर से मुलाकात के बाद एसएसबी व जिला पुलिस की समन्वय बैठक में हुए निर्णय को लागू करने का फैसला लिया गया है. बैठक के बाद अब शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसबी व जिला पुलिस संयुक्त रूप से
अभियान चलायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement