23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे शहरवासी, एस्सेल कार्यालय में तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर : भीषण गरमी के बीच बिजली संकट झेल रहे लोगों का गुस्सा सोमवार की सुबह फूट पड़ा. दोपहर करीब 12 बजे आक्रोशित लोगों ने रामदयालुनगर बिजली कार्यालय पर हमला कर दिया. रोड़ेबाजी कर खिड़की के शीशे तोड़ दिये और कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर टायर जला कर सड़क जाम कर दी. लोगों का […]

मुजफ्फरपुर : भीषण गरमी के बीच बिजली संकट झेल रहे लोगों का गुस्सा सोमवार की सुबह फूट पड़ा. दोपहर करीब 12 बजे आक्रोशित लोगों ने रामदयालुनगर बिजली कार्यालय पर हमला कर दिया. रोड़ेबाजी कर खिड़की के शीशे तोड़ दिये और कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर टायर जला कर सड़क जाम कर दी. लोगों का गुस्सा देख एनबीपीडीसीएल के अभियंता व कर्मचारी दुबक गये. सूचना मिलने पर पहुंचे काजीमोहम्मदपुर थाने के जमादार गजेंद्र कुमार को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा.

बिजनेस हेड तारिक खान के जल्द बिजली चालू करने के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. दोपहर करीब दो बजे फीडर से जुड़े रामदयालु नगर, अघोरिया बाजार, अतरदह, पोखरिया पीर व कच्ची पक्की इलाके में बिजली सामान्य हुई. रविवार शाम से इन मोहल्ले में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई थी. इससे करीब दो लाख आबादी 20 घंटे तक बिजली-पानी के लिए तरस रही थी. सोमवार को 12 बजे तक बिजली चालू नहीं होने पर लोग गोलबंद हो गये. वही इंद्रानगर मोहल्ला में लोकल फॉल्ट होने से शाम तीन बजे बिजली बहाल हुई.
रामदयालु बिजली कार्यालय में तोड़फोड़, टायर जला कर गेट पर किया हंगामा
ओवरलोड है भिखनपुरा पीएसएस. भिखनपुरा पीएसएस से जुड़े इलाके में बीते एक साल से पीक ऑवर में बिजली की आंख मिचौनी चल रही है. दरअसल भिखनपुरा पावर स्टेशन का 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर पिछले साल अगस्त में जल गया था. इसकी जगह पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया गया, जो अभी तक चल रहा है. इस वजह से ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड चल रहा है. अतरदह निवासी केशव कुमार बताते है कि इस इलाके के लोग एक साल से बिजली की समस्या से त्रस्त हैं.
पीने के पानी को तरसे लाेग
बिजली गुल रहने से लोगों को सबसे अधिक पानी की समस्या झेलनी पड़ी. चापाकल से लेकर निगम के नल तक पानी के लिए भीड़ लगी रही. उमस वाली गरमी में लाेग पंखे की हवा के लिए तरस गये. इससे रविवार को रतजगा करना पड़ा. 20 घंटे बिजली बंद रहने से इनवर्टर भी जवाब दे गया. निगम के कई पंप सुबह में नहीं चल पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें