18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैलो, कंट्रोल रूम! केडिया स्कूल के पास गोली चली है‍

मुजफ्फरपुर : हैलो..कंट्रोल रूम. केडिया स्कूल के पास फायरिंग हुई है. वार्ड संख्या 20 के एक प्रत्याशी के समर्थक लगातार हंगामा कर रहे हैं. वोटरों का रास्ता रोक, जबरन अपनी ओर खींच रहा है. अच्छा ठीक है, हम वहां तुरंत फोर्स भेजते है. सर, बूथ नंबर – 45 पर हंगामा की सूचना मिल रही है, […]

मुजफ्फरपुर : हैलो..कंट्रोल रूम. केडिया स्कूल के पास फायरिंग हुई है. वार्ड संख्या 20 के एक प्रत्याशी के समर्थक लगातार हंगामा कर रहे हैं. वोटरों का रास्ता रोक, जबरन अपनी ओर खींच रहा है. अच्छा ठीक है, हम वहां तुरंत फोर्स भेजते है. सर, बूथ नंबर – 45 पर हंगामा की सूचना मिल रही है, तुरंत फोर्स को वहां भेज दीजिए.

यह गतिविधि नगर निगम चुनाव के दौरान शांति बहाल करने को डीएम कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में पूरे दिन चलती रही. कंट्रोल रूम में 6 अधिकारी और एक दर्जन से अधिक कर्मचारी लगातार शहर में चल रहे मतदान पर बारीकी से नजर रखे हुए थे. मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में अपर समाहर्ता रंगलाल चौधरी, जिला पंचायत पदाधिकारी नरेंद्र सिंह व ओएसडी प्रभारी मणिभूषण मौजूद रहे.

घंटी बजते ही चेहरे के बदल जाते थे भाव : घंटी बजते ही अधिकारियों के चेहरे के भाव बदल जाते थे. कहीं कोई झड़प या बवाल की सूचना ना हो, इसके लिए अधिकारी नाम पूछने से पहले परेशानी पूछते थे. फोन करने वाले से समस्या पूछने के बाद वे तुरंत संबंधित बूथ के अधिकारी को फोन पर सूचना देते थे. वोटिंग मशीन की खराबी को लेकर फोन आते ही तुरंत एक्शन लेते हुए रिजर्व मशीन व अधिकारी को बूथ पर भेज दिया जाता था.
तीन बजे के बाद अधिकारियों की बढ़ी बेचैनी : सुबह सात बजे से दाेपहर तीन बजे तक मतदान एकदम शांत चल रहा था. जैसे- जैसे शाम ढलने लगी, वैसे-वैसे कंट्रोल रूम में फोन तेजी से घनघनाने लगे. एक फोन रखते ही दूसरे पर शिकायत पहुंच रही थी. शाम पांच बजे के बाद कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने चैन की सांस ली.
सुबह साढ़े पांच बजे से पहुंचने लगे थे कर्मी : डीएम कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में रविवार सुबह पांच बजे से ही कर्मचारी और पदाधिकारी पहुंचने लगे थे. सुबह करीब साढ़े छह बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी कंट्रोल रूम में अपनी जगह लेकर टेलीफोन और माइक को दुरुस्त करने में जुट गये. सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.
बीस मिनट बाद मोतीपुर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर-12 के बूथ नंबर -1 पर वोटिंग मशीन में खराबी आ गयी है. इसके बाद संबंधित अधिकारी ने तुरंत मशीन को चेंज करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें