11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच के पार्किंग में एस्सेल ने जड़ा ताला

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बने पार्किंग के गेट में एस्सेल ने ताला जड़ दिया है. रोगी कल्याण समिति के निर्देश पर एसकेएमसीएच में पार्किंग संचालन की जिम्मेवारी बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ को दी गयी थी. जब पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर संघ व्यवस्थित करने में लगा था, तो एस्सेल ने बिजली बोर्ड की जमीन […]

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बने पार्किंग के गेट में एस्सेल ने ताला जड़ दिया है. रोगी कल्याण समिति के निर्देश पर एसकेएमसीएच में पार्किंग संचालन की जिम्मेवारी बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ को दी गयी थी. जब पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर संघ व्यवस्थित करने में लगा था, तो एस्सेल ने बिजली बोर्ड की जमीन बताकर मुख्य गेट में ताला मार दिया.

शनिवार को सचिव ने कॉलेज प्राचार्य डॉ विकास कुमार सिंह को आवेदन देकर पूरे मामले से अगवत कराया. पार्किंग के लिए एसकेएमसीएच सब-स्टेशन के पास चाहरदीवारी का चयन किया था. अस्पताल प्रशासन ईंट सोलिंग भी करा चुका है. सोलिंग निर्माण के दौरान भी एस्सेल के अधिकारी ने रोक लगा दी थी. उस समय कॉलेज प्रशासन ने जमीन संबंधी कागजात की मांग एस्सेल से की थी, लेकिन कंपनी ने कागजात उपलब्ध नहीं कराया. इधर, एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर ताला मारा गया है. पार्किंग में जाने के बहाने लोग पीएसएस में चले जाते थे. इससे खतरे की संभावना बनी रहती थी. हालांकि वह जमीन बोर्ड की है.

बिजली बोर्ड की जमीन बता कर लगाया ताला
पार्किंग के संचालन की जिम्मेदारी लिए भूतपूर्व सैनिक संघ ने कॉलेज प्रशासन से की शिकायत
कॉलेज प्रशासन की ओर से जमीन के कागजात मांगने पर एस्सेल ने नहीं कराया उपलब्ध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें