मामले की छानबीन कर रही पुलिस घटना को संदेहास्पद मान रही है. स्थानीय लोगों ने भी इस तरह की कोई घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया है. पुलिस मामले की गहराई तक जाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है.
Advertisement
दुकानदार का 1.40 लाख रुपये से भरा झोला उड़ाया
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के सदर अस्पताल मोड़ पर शुक्रवार दोपहर को बाइक सवार दो उचक्के मोबाइल दुकानदार का 1.40 लाख से भरा झोला उड़ा दिया. इस राशि को खादी विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड के फील्ड ऑफिसर गोपाल प्रसाद ने उसे मदद के तौर पर दिया था. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार पारु थाना के पनदेह […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के सदर अस्पताल मोड़ पर शुक्रवार दोपहर को बाइक सवार दो उचक्के मोबाइल दुकानदार का 1.40 लाख से भरा झोला उड़ा दिया. इस राशि को खादी विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड के फील्ड ऑफिसर गोपाल प्रसाद ने उसे मदद के तौर पर दिया था. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार पारु थाना के पनदेह गांव निवासी अवधेश कुमार गोंड नगर थाना पहुंच लिखित शिकायत की.
पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित अवधेश ने बताया कि प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन के लिए गोकुला स्थित एक बैंक में आवेदन किया था. इस सिलसिले में खादी विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड के फील्ड ऑफिसर गोपाल कुमार उसकी सहायता कर रहें थे. लोन पास होने के बाद बैंक उससे फिक्सड डिपोजिट की राशि जमा करने का निर्देश दिया था. इसी सिलसिले में वह गोपाल प्रसाद से मिलने आया तो वे उसे कर्ज के तौर पर 1.409 लाख रुपये दिये. दोपहर एक बजे मोतीझील स्थित यूएनआइ शाखा से राशि की निकासी की गयी थी. राशि को झोले में रख वह दुकान का कुछ समान लाने अफ्सरा मार्केंट गया था. वहां से खरीदारी कर गांव जाने के लिए सदर अस्पताल तिराहा पर ऑटो पकड़ने गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement