परेशानी. बिजली के कारण नगर निगम के आठ पंपों से जलापूर्ति ठप
Advertisement
पानी को तरसे एक लाख लोग
परेशानी. बिजली के कारण नगर निगम के आठ पंपों से जलापूर्ति ठप मुजफ्फरपुर : बिजली की आंख मिचौनी के कारण मंगलवार को निगम के सात पंप से सुबह व दोपहर दो पाली में जलापूर्ति ठप रही. बिजली नहीं रहने के कारण दाउदपुर, ब्रह्मपुरा मिडिल स्कूल, सिकंदरपुर के दो पंप, अखाड़ाघाट ढलानी, वाणिज्य कॉलेज, चंदवारा, मारवाड़ी […]
मुजफ्फरपुर : बिजली की आंख मिचौनी के कारण मंगलवार को निगम के सात पंप से सुबह व दोपहर दो पाली में जलापूर्ति ठप रही. बिजली नहीं रहने के कारण दाउदपुर, ब्रह्मपुरा मिडिल स्कूल, सिकंदरपुर के दो पंप, अखाड़ाघाट ढलानी, वाणिज्य कॉलेज, चंदवारा, मारवाड़ी हाई स्कूल, व शुक्ला रोड पंप से तीसरी पाली में जलापूर्ति शुरू हुई. इन पंप के बंद होने से करीब एक लाख आबादी के सामने जल संकट की स्थिति बनी रही. सुबह में कुछ देर के लिए बिजली आयी तो थोड़ी देर पंप चला.
लेकिन दोपहर में एमआइटी 33 केवी लाइन बंद होने के कारण ब्रह्मपुरा, सिकंदरपुर तथा चंदवारा लाइन बंद होने के कारण चंदवारा इलाके स्थित पानी पंप हाउस से जलापूर्ति ठप रही. एक तो पहले से ही नदी किनारे सटे ब्रह्मपुरा, सिकंदरपुर, इलाकों में जल स्तर नीचे चले के कारण पानी संकट की स्थिति बनी हुई है. जल स्तर नीचे चले जाने के कारण इन इलाकों के पंप हाउस हाफ रहे है. पंप से पानी चलता है लेकिन उसमें फोर्स नहीं रहता है. ऊपर से बिजली की आंख मिचौनी के कारण इन इलाकों में और संकट की स्थिति पैदा हो गयी. शाम को जब तीसरी पाली में पानी आया तो पानी भरने के लिए नलके पर लंबी कतार लग गयी. लोगों ने जैसे तैसे आस पड़ोस के चापाकल पर जाकर पानी भरकर किसी तरह काम चलाया.
ठीक नहीं हुआ एनएच का लीकेज पिछले 20 दिनों बीबीगंज एनएच पर पानी का लीकेज है, जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है. इस कारण जहां रोज सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. वहीं हाल में बनी सड़क भी ध्वस्त हो रही है. इस लिकेज के कारण बीबीगंज इलाके के नलके में फोर्स नहीं रह रहा है. लोगों को परेशानी हो रही है. सालों बाद पशुपालन पंप हाउस चालू हुआ, लेकिन लिकेज के कारण लोगों को इस समस्या से पूरी तरह निजात नहीं मिल पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement