17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ बूथों पर तैनात होगी पैरा मिलिट्री फोर्स, मेयर व उपमेयर पद के दावेदारों में टकराव की आशंका, अलर्ट

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव को लेकर मिल रही खुफिया रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने बूथों की सुरक्षा के लिए एक्शन प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है. विशेष रूप से मेयर व उपमेयर पद के संभावित उम्मीदवारों के बूथों पर टकराव की सूचना से प्रशासन चौकन्ना हो गया है. ऐसे उम्मीदवार के बूथों […]

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव को लेकर मिल रही खुफिया रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने बूथों की सुरक्षा के लिए एक्शन प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है. विशेष रूप से मेयर व उपमेयर पद के संभावित उम्मीदवारों के बूथों पर टकराव की सूचना से प्रशासन चौकन्ना हो गया है. ऐसे उम्मीदवार के बूथों को चिह्नित कार्रवाइ शुरू कर दी गयी है.

बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती करने का फैसला लिया गया है. साथ ही इन इलाकों के आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. संबंधित थानाध्यक्ष को अलर्ट कर दिया गया है. किसी तरह की सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. चुनाव से पहले तक इन इलाकों में पुलिस गश्त मुस्तैदी से करने को कहा गया है.

बड़े नेताओं से भरवाया जा सकता है बांड . निगम चुनाव में सक्रिय रहनेवाले बड़े नेताओं की गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर प्रशासनइनसे बांड भी भरवा सकता है. इसके लिए नेताओं के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. खुफिया एजेंसी की ओर से तीन दिन पहले प्रशासन को दी गयी रिपोर्ट में पूर्व िवधायक िबजेंद्र चौधरी व छात्र नेताओं का िजक्र िकया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि अपने चहेते उम्मीदवार को जिताने के लिए गुटबाजी व खेमेबाजी अंदर ही अंदर चल रही है, जो चुनाव के दौरान संघर्ष के रूप में सामने आ सकता है.
पिछले चुनाव में हो चुका है हंगामा
पिछले निगम चुनाव में मतदान के दौरान कंपनी बाग स्थित रेलवे ट्रेनिंग स्कूल स्थित बूथ पर जम कर हंगामा हुआ था. उपद्रवियों ने इवीएम को तोड़ दिया था. पूर्व उप मेयर निसारुद्दीन उर्फ छोटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. डीएम व एसएसपी के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई थी. इसके बाद मतदान केंद्र पर दुबारा चुनाव कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें