मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि का मैथेमैटिक्स डिपार्टमेंट एआइसीटीइ के मानक पर खरा नहीं उतरा. एमसीए के अप्रूवल के लिए एआइसीटीइ की टीम ने पिछले महीने ही डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया था. इस दौरान काफी खामियां मिलीं, जिसके कारण अप्रूवल नहीं मिल सका. एआइसीटीइ ने विवि को पत्र भेज कर उन खामियों को दूर करने […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि का मैथेमैटिक्स डिपार्टमेंट एआइसीटीइ के मानक पर खरा नहीं उतरा. एमसीए के अप्रूवल के लिए एआइसीटीइ की टीम ने पिछले महीने ही डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया था. इस दौरान काफी खामियां मिलीं, जिसके कारण अप्रूवल नहीं मिल सका. एआइसीटीइ ने विवि को पत्र भेज कर उन खामियों को दूर करने का सुझाव दिया है, जिससे भविष्य में अप्रूवल दिया जा सके.
मैथ डिपार्टमेंट से एमसीए कोर्स संचालित होता है. वैसे तो विवि प्रशासन बिना एआइसीटीइ के अप्रूवल के भी अपने स्तर से एमसीए का कोर्स संचालित कर सकता है, जैसा कि अभी हो भी रहा है. हालांकि, डिपार्टमेंट की ओर से अप्रूवल के लिए आवेदन किया गया था, इसके आधार पर पिछले महीने टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान काफी खामियां मिलीं.
गर्ल्स कॉमन रूम नहीं होने तथा फैकल्टी की कमी के कारण टीम असंतुष्ट दिखी. इसके अलावा अन्य कमियां भी निरीक्षण में सामने आयीं. एआइसीटीइ ने विवि को सुझाव दिया है कि मानक को पूरा कर लें. हालांकि, गर्ल्स कॉमन रूम नहीं होने से छात्राओं को परेशानी होती है.