परेशानी. बुधवार को आठ वर्षीय मुन्ना को लगा था पेंटा, आइपीवी का टीका
Advertisement
कांटी में टीके से बच्चे की बिगड़ी हालत
परेशानी. बुधवार को आठ वर्षीय मुन्ना को लगा था पेंटा, आइपीवी का टीका मुजफ्फरपुर : कांटी के श्यामपुर भोज गांव निवासी सोनू महतो का आठ वर्षीय पुत्र मुन्ना की तबीयत बुधवार को टीके के बाद बिगड़ गयी. परिजनों ने उसे गुरुवार की दोपहर केजरीवाल अस्पताल में भरती कराया. करीब दो घंटे के इलाज के बाद […]
मुजफ्फरपुर : कांटी के श्यामपुर भोज गांव निवासी सोनू महतो का आठ वर्षीय पुत्र मुन्ना की तबीयत बुधवार को टीके के बाद बिगड़ गयी. परिजनों ने उसे गुरुवार की दोपहर केजरीवाल अस्पताल में भरती कराया. करीब दो घंटे के इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई. सोनू ने बताया कि बच्चे को पेंटा थ्री, आइपीवी थ्री व पोलियो ओरल का टीका पड़ा था. रात से उसे तेज बुखार हो गया. गुरुवार की सुबह उसके बदन पर लाल-लाल चकते दिखने लगे. बच्चे की तबीयत बिगड़ते
देख पहले उसे सदर अस्पताल
ले गये. वहां बच्चे के इलाज के बजाये उसे केजरीवाल अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टर ने बच्चे का इलाज किया, तब उसकी हालत में सुधार हुआ. टीकाकरण के बाद बीमार बच्चे को भरती कर केजरीवाल प्रशासक बीबी गिरि ने इसकी सूचना सिविल सर्जन को दी. टीका के बाद
एक बच्चे की हालत खराब होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सीएस ने तुरंत प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हसीब असगर को केजरीवाल पहुंच कर बच्चे की जांच का निर्देश दिया. डॉ असगर ने वहां जाकर बच्चे की स्थिति का जायजा लिया. बच्चे की स्थिति ठीक होने पर वे वहां से वापस लौटे.
केजरीवाल में हुआ इलाज
टीकाकरण के बाद बच्चे के बीमार होने की सूचना मिली थी, लेकिन बच्चा ठीक था. पेंटावैलेंट टीका के बाद बच्चों में बुखार आता है. यह सामान्य प्रक्रिया है. औराई की घटना से लोग डरे हुए हैं, लेकिन टीका पूरी तरह सुरक्षित है. इससे बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं हो रहा है.
डॉ हसीब असगर, प्रतिरक्षण पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement