18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 मई को जिले के 44 केंद्रों पर होगी एसएससी की परीक्षा

मुजफ्फरपुर: कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग, गैर तकनीकी स्टाफ के लिए होनेवाली दूसरे चरण की परीक्षा 14 मई को होगी. जिले में कुल 44 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक […]

मुजफ्फरपुर: कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग, गैर तकनीकी स्टाफ के लिए होनेवाली दूसरे चरण की परीक्षा 14 मई को होगी. जिले में कुल 44 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक की होगी.

गत 31 अप्रैल को पहले चरण की परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया था. इसके बाद आयोग ने वह परीक्षा रद्द कर दी थी. इस बार ऐसी किसी भी आशंका को रोकने के लिए विशेष तैयारी की गयी है. पहली पाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे व दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को दोपहर डेढ़ बजे तक निर्धारित केंद्र पर पहुंचना होगा.

देरी से आनेवाले अभ्यर्थियों को किसी भी हालत में केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. प्रत्येक केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले प्रश्नपत्र पहुंचाये जायेंगे. परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले बक्सों या कार्टन में सील प्रश्नपत्र के पैकेट निकाले जायेंगे. परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट पहले प्रश्नपत्र का पैकेट खोला जायेगा. प्रश्नपत्र के पैकेट का सील प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो अभ्यर्थियों व दो कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में खोला जायेगा, जिनका उस पर हस्ताक्षर भी होगा. पूरी परीक्षा अवधि में गश्ती दल परीक्षा केंद्र के आसपास भ्रमणशील रहेंगे. किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि होने पर वह तत्काल उसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष या जिला प्रशासन को देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें