इधर, तुर्की ओपी के मादापुर में शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात
Advertisement
शादी के भोजन में डाला केरोसिन
इधर, तुर्की ओपी के मादापुर में शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात कुढ़नी : तुर्की ओपी के मादापुर गांव में रविवार की रात एक महादलित लड़की की शादी में गांव के कुछ लोगों ने जम कर उत्पात मचाया. जेनेरेटर बंद कर ट्यूबलाइट को तोड़ दिया. विरोध करने पर घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की […]
कुढ़नी : तुर्की ओपी के मादापुर गांव में रविवार की रात एक महादलित लड़की की शादी में गांव के कुछ लोगों ने जम कर उत्पात मचाया. जेनेरेटर बंद कर ट्यूबलाइट को तोड़ दिया. विरोध करने पर घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गयी. वहीं भोजन में केरोसिन डाल दिया व चुमावन के करीब नौ हजार रुपये भी लूट कर फरार हो गये. इस संबंध में सुरेंद्र राम ने सोमवार को कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही रोशन राय, विक्की राय, बबलू राय समेत पांच अज्ञात को आरोपित किया है. उन्होंने कहा कि बरातियों का दरवाजे पर आगमन होनेवाला था. इसी बीच अचानक आरोपित दरवाजे पर आकर हंगामा करने लगे. प्रभारी ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement