स्थानीय लोगों ने आरोपित की पिटाई
Advertisement
दंपती से मोबाइल छीना, विरोध करने पर पीटा
स्थानीय लोगों ने आरोपित की पिटाई कर पुलिस को सौंपा मुजफ्फरपुर : जीरोमाइल चौक पर ऑटो में सवार अपराधियों ने एक महिला का माेबाइल छीन लिया. विरोध करने पर महिला व उसके पति को जम कर पीटा. लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए एक आरोपित को पकड़ लिया. लोगों के जुटने पर सभी ने आरोपित […]
कर पुलिस को सौंपा
मुजफ्फरपुर : जीरोमाइल चौक पर ऑटो में सवार अपराधियों ने एक महिला का माेबाइल छीन लिया. विरोध करने पर महिला व उसके पति को जम कर पीटा. लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए एक आरोपित को पकड़ लिया. लोगों के जुटने पर सभी ने आरोपित की जम कर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित युवक को पकड़ कर थाने ले गयी. महिलाकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बताया गया कि समस्तीपुर के रोसड़ा निवासी रामाशीष यादव व पत्नी संगीता देवी जीरो माइल चौक पर ऑटो में सवार हुए. ऑटो में पहले से तीन युवक सवार थे. रिंग होने पर जब महिला ने मोबाइल निकाला,
तो एक युवक ने मोबाइल छीन लिया. विरोध करने पर महिला के पति की सभी युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. बचाने के दौरान महिला के साथ भी मारपीट की गयी. लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया. लोगों के जुटने पर अन्य युवक मौके से भाग गये. इसके बाद पकड़े गये युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. पुलिस की पूछताछ में युवक ने खुद को नगर थाने के प्रभात गली निवासी दीपू महतो बताया. हालांकि पुलिस को संदेह है कि वह गलत नाम-पता बता रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन कर आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement