रेल कर्मियों ने एक-दूसरे को बैच लगा किया सम्मानित
Advertisement
मजदूर दिवस : कहीं बधाई, तो कहीं निकाला जुलूस
रेल कर्मियों ने एक-दूसरे को बैच लगा किया सम्मानित मुजफ्फरपुर : मजदूर दिवस पर सोमवार को रेलवे से लेकर विभिन्न यूनियनों की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कहीं उत्साह दिखा, तो कहीं विरोध में जुलूस निकाल केंद्र व राज्य सरकार पर मजदूर विरोधी नीति का आरोप लगा हमला बोला गया. जंकशन पर इस्ट […]
मुजफ्फरपुर : मजदूर दिवस पर सोमवार को रेलवे से लेकर विभिन्न यूनियनों की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कहीं उत्साह दिखा, तो कहीं विरोध में जुलूस निकाल केंद्र व राज्य सरकार पर मजदूर विरोधी नीति का आरोप लगा हमला बोला गया. जंकशन पर इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की दोनों शाखाओं की तरफ से मजदूर दिवस मनाया गया. इस दौरान कर्मियों को शुभकामनाएं देने के साथ उन्हें संगठन की तरफ से बैच लगा उत्साहित किया गया.
इस दौरान जोनल कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, शाखा मंत्री गोपाल प्रसाद सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अंजनी कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, अमित कुमार सिंह, अतुल झा, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे. ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले बेहतर मजदूरी, स्थायी काम, समान काम के लिए समान वेतन पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करने, ठेका प्रथा खत्म करने, लोकतंत्र व मजदूर अधिकारों पर हमले के खिलाफ एक जुलूस भाकपा माले कार्यालय से निकाला गया. इसके माध्यम से मजदूराें के जीने के लायक मजदूरी नहीं होने के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया गया.
इसमें संयोजक मनोज कुमार यादव, परशुराम पाठक, अमोद पासवान, किशोरी राम, सुरेश राम, रौशन महतो, शत्रुहन सहनी, शर्मिला देवी, रामसकल दास, सकल ठाकुर, सूरज कुमार सिंह आदि शामिल थे.
एसयूसीआइ कार्यालय में बैठक : ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर ने बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मी संघ, बिहार राज्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन, मोबाइल टावर कामगार यूनियन, बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी यूनियन, बेला इंडस्ट्रीयल लेवर यूनियन, बिहार खेत मजदूर संघ एवं कांटी थर्मल एमटीपीएस वर्कर्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में एसयूसीआइ जिला कार्यालय सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य वक्ता केंद्रीय कमेटी सदस्य विमल जना ने कहा कि केंद्र व राज्य की सत्ता पर काबिज सभी दलों की सरकार निजीकरण व उदारीकरण की नीति को समर्थन कर लागू कर रही है.
इससे हर जगह ठेके पर कर्मियों की बहाली कर उनका शोषण किया जा रहा है. बैठक में मो इदरीश, शत्रुध्न महतो, वीरेंद्र ठाकुर, राजेश कुमार, नरेश साह, धर्मनाथ सिंह, सुकिना खातुन, रंजू कुमारी, रंजन, शीला देवी, संगीता देवी, शांति देवी आदि मौजूद थे. मजदूर दिवस पर सोमवार को विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें मजदूरों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि मेहनत के हिसाब से मेहनताना मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए. मजदूरों ने एकजुटता का भी संकल्प लिया.
सुस्ता श्रीनगर कॉलोनी में ललन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया. वक्ताओं ने सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी व मजदूरों के हक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कर्मचारी संघ के शंभूशरण ठाकुर ने कहा कि मेहनताना ठीक से मिले, ताकि सभी का भरण पोषण सही से हो सके. बिहार अराजपत्रित कर्मचारी सेवांजलि के जिला उपाध्यक्ष अवधेश महतो, मिथिलेश शर्मा, मनोज कुमार, रवि कुमार ठाकुर, संजय सहनी, विकास कुमार, युनूस, अनिल सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, आनंद कुमार, ओमप्रकाश व मो जाहिद ने भी संबोधित किया. संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से संघ भवन से जुलूस निकाला गया.
पोस्ट ऑफिस, सरैयागंज टॉवर, जवाहर लाल रोड, कल्याणी चौक होते हुए बीबी कॉलेजिएट पहुंचे, जहां सभा हुई. इसमें एआइयूटीयूसी एटक, टीयूसीसी, एआइसीटीयू व बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सेवांजलि ने भाग लिया. सभा की अध्यक्षता संयुक्त रूप से मो इदरीश व राजेंद्र मिश्र ने की. एआइयूटीयूसी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य विमल जाना, विद्या सिंह, कुमारी शोभा, शंभू शरण ठाकुर, शत्रुघ्न पांडेय, नरेश राम, वैद्यनाथ पंडित, काशीनाथ सहनी, प्रमोद झा, भूप नारायण सिंह,
अर्जुन कुमार, प्रदीप पांडेय, भरत झा, चंदन कुमार, राजेश कुमार आदि ने मई दिवस के अमर शहीदों के गौरवपूर्ण इतिहास की चर्चा की. फुटपाथ दुकानदार यूनियन की ओर से स्टेशन रोड पर समारोह हुआ. अध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. दुकानदारों ने मई दिवस जिंदाबाद के नारे लगाये. मौके पर शंभू शरण ठाकुर, मु युनूस, संजय कुमार आदि थे.
मजदूर आंदोलन को और तेज किया जाये : मजदूर दिवस के अवसर पर सीटू के बैनर तले बीएसएसआर यूनियन के आमगोला स्थित कार्यालय में ऑल इंडिया किसान सभा के सचिव नंद किशोर शुक्ला व सीटू की राम पुकारी देवी ने झंडोतोलन किया. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति की आलोचना करते हुए मजदूर आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया. जिसमें केंद्र सरकार की नई दवा नीति जेनरिक दवा लिखने की बाध्यता व राज्य सरकार के नये मोटर वाहन अधिनियम के विरूद्ध प्रस्ताव किया गया.
वक्ताओं यूको बैंक यूनियन के उपाध्यक्ष अरूण कुमार, बीएसएसआर यूनियन सचिव संजय कुमार सिंह, केपी सिंह, किशन, डीडीपी सिंह, एमपी गुप्ता, एनपी सिंह, अनवर अहमद, एसबी सिंह, आरएन सिंह आदि शामिल थे.औराई. मजदूरों के हक की लड़ाई को तेज करने के साथ मजबूती से हक प्राप्त करने को गोलबंद होने की जरूरत है. उक्त बातें सोमवार को औराई चौक के लोहिया पार्क में राष्ट्रवादी क्रांति दल के एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में संघ के प्रखंड
अधयक्ष राकेश साह ने कही. कहा कि जब तक मजदूरों को उसका वाजिब हक नहीं मिल जाता केंद्र सरकार के श्रम नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. धरना में अतरार से नया गांव तक सड़क, पुल निर्माण, गिड़ती विधि वयवसथा की आलोचना के साथ प्रखंड में वयापत दलाली व घूसखोरी पर लगाम के लिए कमेटी का गठन किया गया. धरने में अनिल कुमार बिट्टन, राजवंश साह, मतीन अशरफ, मो. अयूब, विनय चौधरी, श्रवण सहनी, बैधनाथ शर्मा, प्रमोद सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
श्रम विरोधी नीतियों पर चर्चा : कुढ़नी. मई दिवस पर सोमवार को तुर्की मेला गाछी में बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन कुढ़नी इकाई की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुये प्रदेश अध्यक्ष सुंदेश्वर सहनी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के श्रम विरोधी नीतियों की चर्चा की. उन्होंने पिछले एक वर्ष से मजदूरों के ठप पड़े निबंधन को चालू करने की मांग सरकार से की. उन्होंने उपरोक्त मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया.
साथ ही 15 मई को जिला मुख्यालय का घेराव करने का बिगुल फूंका. इस मौके पर नमिता सिंह, रामपुकार सहनी, अब्दुल गफ्फार, द्वारिका सहनी, रामनाथ पंडित, लालबाबू सिंह, रमेश महतो, रामनाथ पंडित, बूटन पंडित, कपिलदेव सिंह आदि उपस्थित थे.
श्रम दिवस बधाई दी : कुढ़नी. मुजफ्फरा कमतौल स्थित एसडीएफ के सचिव मनोज कुमार ने प्रखंड के सभी मजदूरों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मजदूरों के विकास के साथ शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही सरकारी व गैरसरकारी संस्था में काम करनेवाले श्रमिकों की राशि का उचित भुगतान समय के साथ करने की जरूरतों पर बल दिया. मड़वन. मजदूर दिवस को लेकर सोमवार को पकड़ी चौक स्थित एक स्कूल में एसयुसीआइ के नेता लखीचंद्र राय के नेतृत्व में मजदूर दिवस का झंडा फहराया गया.
वही मजदूरों के संबंध में मुखिया तारकेश्वर गिरी ने विस्तार से चर्चा की. पूर्व मुखिया मो. इरसाद, चांद बाबू, मो. सोबरात, मो एकराम, मो. आबिद, प्रकाश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
आठ को सीओ कार्यालय के सामने देंगे धरना : साहेबगंज. खोड़ीपाकड़ में सोमवार को रामनाथ पासवान की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया. इस दौरान भूमिहीनो को पांच डिसमिल जमीन देने को लेकर सीओ कार्यालय के सामने आठ मई को धरना देने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर रामदयाल ठाकुर, जगदेव भगत, विश्वनाथ भगत, सुनैना देवी, शिला देवी, नागेश्वर राम मौजूद थे.
मजदूरों के हक के लिए होगा राजव्यापी आंदोलन : मीनापुर. बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के बैनर तले मंगलवार को मुस्तफागंज बाजार में मजदूर दिवस पखवाड़ा मनाया गया. अध्यक्षता विनोद पासवान ने की.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुंदेश्वर सहनी ने कहा कि मई दिवस की छुट्टी मजदूरों के सम्मान व संघर्ष को हौंसला प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि 15 मई को मजदूर अपने हक के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों का घेराव करेंगे. इस मौके पर महिला संघ समिति के जिलाध्यक्ष मनिता सिंह, मो. सलीम परवेज, अधिवक्ता दिनेश कुमार, सुरेश राम, रघुनाथ ठाकुर, महेश राय, समशुल अंसारी आदि मौजूद रहे. उधर,भाकपा कार्यालय में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भिखारी यादव ने की. पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने मजदूर दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर 20 मई को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. सकरा. प्रखंड के भरथीपुर पंचायत में मजदूर दिवस मनाया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक ने की. इस अवसर पर पंचायत में मनरेगा योजना में सौ दिन काम करनेवाले चार मजदूरों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवालों मजदूरों में रोहित राम, विजय पासवान व मालती देवी शामिल है. मौके पर वार्ड सदस्य अशोक झा, नरेश मुखिया उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement