17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की ओर से कल सजेगी शायरी की महफिल

शायरी, यानी दिल से निकली संवेदनाओं की सुकोमल प्रस्तुति. जीवन व जगत से जुड़ी तमाम चीजें जब शब्दों के दृश्यचित्र में उभरेंगे, तो लोग शब्दों की तासीर में खो जायेंगे. जीवन का हर पहलू शायरों के अल्फाज में लोगों से संवाद करेगा. इंसानियत को शब्दों से संजोने वाले ऐसे ही मशहूर शायर 29 को शहरवासियों […]

शायरी, यानी दिल से निकली संवेदनाओं की सुकोमल प्रस्तुति. जीवन व जगत से जुड़ी तमाम चीजें जब शब्दों के दृश्यचित्र में उभरेंगे, तो लोग शब्दों की तासीर में खो जायेंगे. जीवन का हर पहलू शायरों के अल्फाज में लोगों से संवाद करेगा. इंसानियत को शब्दों से संजोने वाले ऐसे ही मशहूर शायर 29 को शहरवासियों से रूबरू होंगे.

प्रभात खबर व केबीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज ने कर्मयोगी सम्मान व शाम-ए-शायरी के नाम खास पेशकश की है. इस मौके पर देश के आलमी शायर जनाब नवाज देवबंदी व आलोक श्रीवास्तव अपनी गजलों से लोगों को संवेदनाओं का अहसास करायेंगे.
बनारस बैंक चौक स्थित महिला शिल्प कला भवन के प्रांगण में होने वाले आयोजन की तैयारी कर ली गयी है. शाम छह बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. सबसे पहले समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम पाने वाले शख्सियत को कर्मयोगी सम्मान दिया जायेगा. उसके बाद गजलों का दौर चलेगा. इसमें दोनों मशहूर शायर लोगों के बीच होंगे. फिर उनका कलाम श्रोताओं से संवाद करेगा.
एमएसकेबी प्रांगण में होगा कर्मयोगी सम्मान सह शाम-ए-शायरी
शायरी, यानी दिल से निकली संवेदनाओं की सुकोमल प्रस्तुति. जीवन व जगत से जुड़ी तमाम चीजें जब शब्दों के दृश्यचित्र में उभरेंगे, तो लोग शब्दों की तासीर में खो जायेंगे. जीवन का हर पहलू शायरों के अल्फाज में लोगों से संवाद करेगा. इंसानियत को शब्दों से संजोने वाले ऐसे ही मशहूर शायर 29 को शहरवासियों से रूबरू होंगे. प्रभात खबर व केबीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज ने कर्मयोगी सम्मान व शाम-ए-शायरी के नाम खास पेशकश की है. इस मौके पर देश के आलमी शायर जनाब नवाज देवबंदी व आलोक श्रीवास्तव अपनी गजलों से लोगों को संवेदनाओं का अहसास करायेंगे.
बनारस बैंक चौक स्थित महिला शिल्प कला भवन के प्रांगण में होने वाले आयोजन की तैयारी कर ली गयी है. शाम छह बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. सबसे पहले समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम पाने वाले शख्सियत को कर्मयोगी सम्मान दिया जायेगा. उसके बाद गजलों का दौर चलेगा. इसमें दोनों मशहूर शायर लोगों के बीच होंगे. फिर उनका कलाम श्रोताओं से संवाद करेगा.
आयोजन में हमारे पार्टनर
आयोजन में बतौर पार्टनर कुमार बिल्डकॉन, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, क्रीम घर, एंबीशन, क्राइस्टल, आर्ट ऑफ सक्सेस फिटनेस सेंटर, मुन्ना अगरबत्ती कंपनी, शौचालय टंकी सफाई, मिश्रा हॉस्पिटल, सक्सेस जोन, तेजस्वी कोचिंग, पंजाब नैशनल बैंक, वैशाली, द पार्क, मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल, को-स्पांसर चंद्रशील विद्यापीठ, हॉस्पिटेलिटी पार्टनर जेके रेसीडेंसी सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें