मुजफ्फरपुर : बोचहां से अगवा नौवीं के छात्र ओम अंकुर प्रजापति को समस्तीपुर से बरामद कर लिया गया है. उसे अगवा होने के 12 घंटे के बाद बरामद किया गया है. एसएसपी विवेक कुमार की सक्रियता से बरामदगी हुई है.
पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ओम ठाकुर के माता-पिता शिक्षक हैं. जैसे इन लोगों को अपहरण की खबर मिली, तो दोनों बेहाल हो गये. ओम को अगवा करने में करीबियों का हाथ सामने आया है. सूचना के बाद साजिश करनेवाले ओम के माता-पिता के साथ थे और उनसे बच्चे को शीघ्र बरामद करने की गुहार लगा रहे थे.