25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में तेज आंधी पानी ने ली सात की जान

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में रविवार की देर रात आयी तेज आंधी-पानी से जान-माल व फसल को क्षति हुई है. सकरा में मां-बेटी सहित तीन, पारू में मां व तीन वर्षीय बच्चे व बेतिया के नौरंगाबाग में पिता-पुत्र की मौत घर गिरने से दब कर हो गयी. वहीं बड़ी संख्या में लोगों के आशियाने उजड़ […]

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में रविवार की देर रात आयी तेज आंधी-पानी से जान-माल व फसल को क्षति हुई है. सकरा में मां-बेटी सहित तीन, पारू में मां व तीन वर्षीय बच्चे व बेतिया के नौरंगाबाग में पिता-पुत्र की मौत घर गिरने से दब कर हो गयी. वहीं बड़ी संख्या में लोगों के आशियाने उजड़ गये. दर्जनों पेड़ गिर गये. फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

जानकारी के अनुसार, बेतिया के नौरंगाबाग में तेज आंधी-पानी में एक मकान गिर गया. घर का मलबा पड़ोस के जाकिर रहमान के घर पर गिरा, जहां मलबे में दब कर एक घर में सोये जाकिर रहमान व उनके पुत्र अब्दुल नासिर 45 की मौत हो गयी. हालांकि उनके परिजन दूसरे कमरे में थे. वहीं बेतिया मुफस्सिल थाने के पिपरा में पड़ोसी का घर गिरने से मलबे में दब कर संदीप कुमार एवं उनकी पुत्री प्रतिभा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. तेज हवा से जिले में दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर गये. इससे आवागमन
बाधित रहा.
उत्तर बिहार में
फसलों काे भी नुकसान हुआ है. इधर, मुजफ्फरपुर के सकरा के साहदुल्लाहपुर में मो अनवर का खपड़ैल घर गिर गया. इससे घर में सोयी मोकीना खातून व उसकी पुत्री की मौत दीवार के नीचे दब कर हो गयी. दूसरे कमरे में सोये दो पुत्रों आफताब (16) व महताब (12) भी जख्मी हो गये. वहीं चार बकरियाें की भी मौत हो गयी. जख्मी आफताब व महताब को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं पारू के महुअरिया टोले में फूस के घर पर सेमर का पेड़ गिर जाने से शिवजी शर्मा की पत्नी सोनी देवी (28) व तीन वर्ष के पुत्र पवन कुमार की मौत हो गयी. इसमें शिवजी शर्मा भी जख्मी हो गये.
बेतिया में पिता-पुत्र मरे
सकरा में तीन व पारू में दो लोगों की हुई मौत,कई जख्मी
कई पेड़ भी गिरे, दर्जनों झोंपड़ियां धराशायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें