मुजफ्फरपुर : जूनियर डॉक्टरों के खाने तक पर आफत आ गयी है. हॉस्टल में रहने वाले जूनियर डॉक्टर को मेस से बस दो टाइम का खाना ही मिल पा रहा है. मेस की ओर से नास्ता और चाय पर रोक लगा दी गयी है. आलम यह है कि जूनियर डॉक्टर हॉस्टल से बाहर चाय पीने व दूध लाने के लिए डर से नहीं निकल पा रहे हैं. इधर मेस इंचार्ज ने भी डॉक्टरों को कहा है कि उन्हें बाहर के लोगों ने खाने पीने की सामान खरीदने पर पाबंदी लगा दी है.
Advertisement
स्थानीय लोगों के विरोध के कारण जूनियर डॉक्टरों को हो रही परेशनी
मुजफ्फरपुर : जूनियर डॉक्टरों के खाने तक पर आफत आ गयी है. हॉस्टल में रहने वाले जूनियर डॉक्टर को मेस से बस दो टाइम का खाना ही मिल पा रहा है. मेस की ओर से नास्ता और चाय पर रोक लगा दी गयी है. आलम यह है कि जूनियर डॉक्टर हॉस्टल से बाहर चाय पीने […]
रविवार की सुबह मेस से खाने पीने की सामग्री खरीदने गये युवक को स्थानीय लोगों ने घेर लिया और सामान अस्पताल परिसर में ले जाने पर जान मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद मेस से सामान खरीदने गये युवक खाली हाथ लौट कर चला आया.
डर से कैंपस से बाहर नहीं निकल रहे : रविवार की सुबह हॉस्टल के बाहर खड़े जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि पिछले दो दिनों से चाय तक नहीं पी पाये हैं.
स्थानीय लोगों ने इतनी पाबंदी लगा दी है कि अस्पताल परिसर में दूध के पैकेट तक नहीं आने दे रहे हैं.
अगर यही हालात रहे तो सोमवार के बाद खाना तक नसीब नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि अभी जो राशन मेस में उपलब्ध है,
वह अधिक दिनों तक नहीं चल पायेंगे. मेस इंचार्ज ने भी चेतावनी दे दी है कि अगर राशन का व्यवस्था नहीं करायी गयी तो भोजन बनना मुश्किल हो जायेगा.
आइएमए के सदस्यों ने मौसमी मंगा कर खिलायी : जूनियर डॉक्टरों की हालत यह है कि रविवार को नाश्ता नहीं मिलने पर वह भूखे अपने कैंपस में खड़े थे. इसी बीच आइएमए के सदस्य उनसे मिलने पहुंचे. आइएमए के सदस्यों के पहुंचने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. इसके बाद आइएमए की सदस्यों ने अपनी कार भेज कर उनके लिये मौसमी मंगाया.
उसके बाद सभी को मौसमी को खाने को दी गयी. डॉक्टरों का कहना था कि प्राचार्या विकास कुमार भी उन से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि अभी हॉस्टल छोड़ कर जाने की जरूरत नहीं है. दो दिनों में सब कुछ सामान्य हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement