मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में इलाज कर रहे सीनियर चिकित्सकों का कहना है कि स्थानीय लोगों में अब भी रोष है. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात अस्पताल परिसर से बाहर खाना खाने के लिए निकले थे. उस दौरान कुछ लोगों द्वारा रोकने की काेशिश की गयी. वह किसी तरह भाग कर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद रविवार को दोबारा बाहर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये.
हालांकि, परिसर में पुलिस की तैनाती रहने से थोड़ी राहत है. बताया कि किसी तरह बिस्कुट खाकर सेवा दे रहे हैं. वर्ष 2015 में पीएमसीएच से एसकेएमसीएच आये थे. लेकिन अब जो हालत है, उससे लगता है कि ज्यादा दिनों तक एसकेएमसीएच में नहीं रह सकेंगे.