मुजफ्फरपुर : बोचहां थाने के मुरादपुर ओवरब्रिज के पास शनिवार की रात अपराधियों ने कोचिंग संचालक को गोली मार घायल कर दिया. घायल कोचिंग संचालक बोचहां थाने के ही तमोलिया गांव निवासी उपेंद्र राय के पुत्र राहुल कुमार (26) हैं. इन्हें इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी […]
मुजफ्फरपुर : बोचहां थाने के मुरादपुर ओवरब्रिज के पास शनिवार की रात अपराधियों ने कोचिंग संचालक को गोली मार घायल कर दिया. घायल कोचिंग संचालक बोचहां थाने के ही तमोलिया गांव निवासी उपेंद्र राय के पुत्र राहुल कुमार (26) हैं. इन्हें इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, राहुल बाइक से शनिवार की रात आठ बजे शहर से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने मुरादपुर ओवरब्रिज के समीप उन्हें घेर कर पीछे से गोली मार दी. गोली मारनेवाले अपराधी छह से सात की संख्या में एक बाइक व कार पर सवार थे. परिजनों के मुताबिक बाइक छीनने के दौरान गोली मारी गयी है.
खादी भंडार चौक पर चलाता है कोचिंग. राहुल मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार इलाके में कोचिंग चलाता है. वह रोज की तरह शनिवार की रात
बोचहां में कोचिंग
भी कोचिंग खत्म
होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा था. हालांकि, शनिवार की शाम राहुल से शहर में किसी से खाना खाने के दौरान विवाद हो गया था. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
मां जानकी अस्पताल में भरती
विधायक बेबी देवी अस्पताल पहुंची
बाइक लूट के दौरान गोली मारे जाने की आशंका