मुजफ्फरपुर : मेडिकल छात्रों व स्थानीय लोगों में हिंसक झड़प के दूसरे दिन भी एसकेएमसीएच में हालात सामान्य नहीं हुए. हालात को सामान्य नहीं होते देख शनिवार को हॉस्टल में रह रही छात्राओं के परिजन आकर उन्हें अपने साथ लेकर चले गये. इस दौरान कुछ जूनियर डॉक्टर भी हॉस्टल खाली कर चले गये हैं.
हालांकि अभी भी हॉस्टल के पास पुलिस की तैनाती की गयी है. हॉस्टल की ओर जानेवाले हर लोगों की पूछताछ के बाद ही पुलिस जाने दे रही है. इधर देर शाम तक लगभग सभी छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ दिया है. कई परिजन छात्राओं को घर ले जाने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. मेडिकल छात्र अब भी दहशत में हैं.