18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक का बहिष्कार कर धरने पर बैठे सदस्य

कटरा : ट्रायसम भवन में शनिवार को हुई पंचायत समिति की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. पूर्व में पारित प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने से खफा सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. वे सभाकक्ष के बाहर धरना पर बैठ गये. प्रमुख ने बैठक स्थगित कर दिया. बैठक में विधायक महेश्वर यादव भी पहुंचे […]

कटरा : ट्रायसम भवन में शनिवार को हुई पंचायत समिति की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. पूर्व में पारित प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने से खफा सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. वे सभाकक्ष के बाहर धरना पर बैठ गये. प्रमुख ने बैठक स्थगित कर दिया. बैठक में विधायक महेश्वर यादव भी पहुंचे थे.

प्रमुख की अध्यक्षता में करीब 12 बजे दिन में बैठक शुरू हुई. सीओ रामकुमार पासवान ने कार्रवाही शुरू की. बैठक शुरू हाेते ही मुखिया संघ के अध्यक्ष भोगेंद्र सहनी सहित अन्य सदस्यों ने पूर्व की बैठक में पारित प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा उठाया. इनलोगों ने पूरी कार्रवाई की मांग करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया. प्रमुख नूनू चौधरी के समझाने-बुझाने पर भी वे शांत नहीं हुए. प्रमुख ने आश्वासन दिया कि आरोपों की जांच करायी जायेगी. लेकिन सदस्य नहीं माने और वे सभाकक्ष के बाहर धरना पर बैठ गये. वहां मो लालबाबू की अध्यक्षता में सभा हुई. बहिष्कार करने वालों का कहना था कि आंगनबाड़ी केंद्र,

जनवितरण, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा योजना में काफी गड़बड़ी है. लेकिन इस दिशा में कार्रवाई नहीं होती. ऐसे में बैठक में निर्णय लेने का मतलब ही क्या है.धरना पर मुखिया अरुण कुमार, सुमन नाथ ठाकुर, लालबाबू बैठा, इफ्तेखार आलम, देवेंद्र पासवान, अबु सालिम, विभू कुमारी, कृष्णा देवी, रामबाबू सिंह, मुकेश कुमार आदि बैठे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें