मुजफ्फरपुर: बिहार में इस बार न नमो-नमो चलेगा, न ही नीतीश का जादू. यहां की जनता शुरू से ही धर्म निरपेक्षता में विश्वास करती रही है. आगे भी करती रहेगी. सांप्रदायिक शक्तियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है. भाई राम विलास पासवान सांप्रदायिक ताकतों के धुर विरोधी थे. अब सिद्धांतों की होली जला कर उन्हीं की गोद में समा गये हैं. लालू ने कहा, वे सत्ता में आयेंगे तो पासवान जाति को महादलित वर्ग में शामिल करेंगे.
पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से उतर कर मंच पर पहुंचे लालू प्रसाद यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे. मजाकिया लहजे में विरोधियों पर चुटकी ली, गंभीर हो जनता को आगामी चुनाव का महत्व भी बताया. राजद सुप्रीमो ने कहा, बिहार में जदयू कहीं लड़ाई में नहीं है. सांप्रदायिक व धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच सीधी लड़ाई है. उन्होंने कहा, हम जेसीबी मशीन हैं. सबको उठा-उठाकर बाहर फेंक देंगे. लालू ने संप्रग प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद व वैशाली से डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को जिताने की अपील की.
लालू प्रसाद यादव ने महंगाई व अपराध का ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ा. कहा, लालू यादव के समय में दो रुपये किलो आलू था. प्याज सस्ता था. आज आलू व प्याज गरीबों से दूर है. शिव सेना व मनसे हमला बोला. कहा, नमो ने इन्हीं लोगों से सांठगांठ कर लिया है. यही शिव सेना परीक्षा देने गये बिहारी छात्रों को मार कर मुंबई से भगा देते हैं. लालू प्रसाद ने मोदी पर तीर चलाते हुए कहा, आज तक लालू को भैंस नहीं पटक सकी तो नीतीश व नरेंद्र मोदी क्या करेंगे. गांव-गांव घूम घुम कर जनता से झूठ बोल रहे हैं. अपने आप को गरीबों का मसीहा बता रहे हैं. मोदी व नीतीश ने गरीबों के लिए क्या किया?