मुजफ्फरपुर : हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी हिमांशु सिंह के जेल से फेसबुक अपडेट करने के मामले में जेलर सत्येंद्र कुमार की लिखित शिकायत पर मंगलवार को मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फेसबुक पर वायरल तसवीर जेल के अंदर की है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. जेल में किन परिस्थितियों में हिमांशु के पास मोबाइल पहुंचा और वह कितने दिनों से फोन का इस्तेमाल कर रहा था,
फोसबुक पर वह किन-किन लोगों से चैटिंग करता था, पुलिस इसकी जांच कर रही है.