मुजफ्फरपुर: मोसाबिकतुल कुरान का- तीन दिवसीय समारोह का समापन सोमवार को इमलीचट्टी स्थित एक होटल में किया गया. मौके विद्वानों ने ¨हंदुस्तान व कतर के इल्मी व शकाफाती रिश्तों को मजबूत करने का पैगाम दिया. शेख अबुल हसन नदवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित मोसाबिकतुल कुरान की निगरानी दोहा कतर की इल्मी शख्सियत शेख खालिब बिन मुहम्मद बिन गानम आलसानी की देख रेख में हुई.
मौके पर मुसाबिकतुल कुरान में सफल आये नौ छात्रों को करीब तीन लाख का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. जलसे में शेख खालिद बिन मोहम्मद गानम आलसानी, शेख डॉ आबिल, लखनऊ के मौलाना डॉ सइदुल रहमान, हैदराबाद के मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, हज कमेटी बिहार अध्यक्ष मौलाना अनीसुर रहमान कासमी, मौलाना सनाउल होदा कासमी देवबंद, मौलाना आरिफ जमील, मुफ्ती अशरफ अब्बास कासमी, इस्लामिक फेका एकेडमी के सचिव मुफ्ती अब्दुल्लाह असअबी, तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट किशनगंज के चेयरमैन मौलाना मोतीउर रहमान सल्फी, मौलाना इरशादुल हक मदनी मौजूद थे.
जलास में पदमश्री अकलियत कमीशन के नये कमिश्नर प्रो अख्तरुल वासे, एनसीपीयूएल के निदेशक प्रो ख्वाजा मुहम्मद एकरामुद्दीन व स्टेट के मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज आलम की भागीदारी रही. संयोजक मौलाना रहमतुल्लाह नदवी ने कहा, आयोजन से नया पैगाम मिला है.