चेतावनी. पीड़िता ने आइजी व एसएसपी को दिया आवेदन, कहा
Advertisement
48 घंटे में आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए, तो करेंगे आत्मदाह
चेतावनी. पीड़िता ने आइजी व एसएसपी को दिया आवेदन, कहा मुजफ्फरपुर : आधी रात को जेसीबी से मकान गिरा कर उस पर कब्जे की कोशिश करनेवाले आरोपितों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. जोनल आइजी और एसएसपी को दिये आवेदन में पीड़ित परिवार आरोपित […]
मुजफ्फरपुर : आधी रात को जेसीबी से मकान गिरा कर उस पर कब्जे की कोशिश करनेवाले आरोपितों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. जोनल आइजी और एसएसपी को दिये आवेदन में पीड़ित परिवार आरोपित प्रॉपर्टी डीलर अजय व उसके गुर्गों से जान-माल से सुरक्षा की भी गुहार लगायी है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने सोमवार को घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन की. उन्होंने कांड के अनुसंधानक को कई निर्देश भी दिये हैं.
जेसीबी से गिरा दिया था मकान :
बालूघाट मोहल्ले में 50 वर्षों से अधिक समय से किरण देवी का परिवार अपनी पुश्तैनी जमीन पर मकान बना कर रह रहा था. शनिवार की आधी रात अचानक जोरदार आवाज व मकान हिलने पर उसकी नींद खुली तो अपने आसपास कई अपरिचित चेहरे को देखा. सभी के हाथों में हथियार, लाठी-डंडा सहित अन्य असलहे थे. इसी बीच गायघाट दहिला निवासी अजय सिंह और उसका भतीजा संजीव सिंह उसके पास पहुंच मकान से निकल जाने को कहा. विरोध किया तो उसके आठ वर्षीय पुत्र पीयूष को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में कर लिया. विरोध करने पर पूरे परिवार की पिटाई की और जेसीबी से मकान को गिरा दिया. वापसी के समय घर में रखे सारे सामान को लूट जेसीबी पर लाद लेते चले गये.
पीड़िता ने दर्ज करायी प्राथमिकी :
घटना के बाद रविवार की सुबह पीड़िता किरण देवी ने अपने परिजनों के साथ सिकंदरपुर ओपी पहुंच मामले की लिखित शिकायत की. आवेदन में प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह, संजीव सिंह सहित 100 अज्ञात पर जेसीबी से मकान गिराने, विरोध करने पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है. पुलिस ने उसके लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपित अजय सिंह व संजीव सिंह की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को छापेमारी की गयी, लेकिन दोनों फरार पाये गये.
नगर डीएसपी ने की छानबीन :
सोमवार की दोपहर नगर डीएसपी बालूघाट स्थित घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार और घटनास्थल के आसपास के लोगों का बयान भी लिया. पीड़िता किरण और उसके परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. डीएसपी ने इस आरोप की जांच के साथ ही उन्हें आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद वे इस मामले के अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश देते हुए आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का निर्देश दिया है.
बालूघाट में जेसीबी से मकान को तोड़ लूटपाट का मामला
शनिवार की देर रात किरण के परिजनों को बंधक बना गिरा दिया था मकान
प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह, संजीव सिंह सहित सौ अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी
नगर डीएसपी ने घटनास्थल पहुंच कर की मामले की छानबीन
मामले में शामिल अजय व संजीव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है पीड़िता का परिवार
मकान गिरह दिये जाने के बाद पीड़िता किरण का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. भोजन व पानी का अभाव झेल रहे पीड़ित परिवार को अब भी धमकी मिल रही है. जोनल आइजी और एसएसपी विवेक कुमार को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह के गुर्गों को घटनास्थल के आसपास मंडराते देखा गया है. साथ ही परिजनों को यहां से भाग जाने का दबाव भी दिया जा रहा है. बात नहीं मानने पर पूरे परिवार को समाप्त कर देने की भी धमकी दी जा रही है. पीड़ित परिवार इस मामले के आरोपित अजय सिंह, संजीव सिंह सहित अन्य की गिरफ्तारी का आग्रह किया है. साथ ही 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर घटनास्थल पर ही सपरिवार आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement