षड्यंत्र. जांच में खुलासा होने पर भागलपुर जेल भेजा गया शातिर अपराधी अनिल ओझा
Advertisement
जेल में बनायी ठेकेदार को मारने की योजना
षड्यंत्र. जांच में खुलासा होने पर भागलपुर जेल भेजा गया शातिर अपराधी अनिल ओझा चार वर्ष पूर्व अजय कुमार से मांगी थी दस लाख की रंगदारी इनकार करने पर अपने गुर्गों के साथ की थी जम कर पिटायी मुजफ्फरपुर : पुलिस थाने में शिकायत कराने की हिम्मत दिखानेवाले सूचक और उक्त कांड के गवाह को […]
चार वर्ष पूर्व अजय कुमार से मांगी थी दस लाख की रंगदारी
इनकार करने पर अपने गुर्गों के साथ की थी
जम कर पिटायी
मुजफ्फरपुर : पुलिस थाने में शिकायत कराने की हिम्मत दिखानेवाले सूचक और उक्त कांड के गवाह को मौत के घाट उतारने के अपने पुराने अंदाज को शातिर अनिल एक बार फिर दोहराना चाहता था. इसके लिए वह जेल से ही योजना बना रहा था. यह तो गनीमत थी कि पुलिस प्रशासन को उसकी इस योजना का पता चल गया. गोपनीय जांच में पुष्टि होने पर एसएसपी विवेक कुमार आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उसे भागलपुर विशेष कारा भेज दिया है, बल्कि इस योजना में उसका साथ देने वाले शागिर्दों के विरुद्ध मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दिया है.
पुलिस की सतर्कता से बची ठेकेदार अजय की जान : शमीम हत्याकांड सहित अन्य गंभीर मामले में जेल में बंद अनिल ओझा वादी ठेकेदार अजय व अन्य गवाहों को मौत के घाट उतारने पर उतारू हो गया था. जेल में रहकर मोबाइल से अपने गुर्गों से संपर्क कर इसकी योजना भी बना ली थी. लेकिन उसके इस योजना की जानकारी पुलिस प्रशासन को हो गयी. उसके इस खतरनाक इरादे के सत्यता की जांच भी करायी गयी. जांच में पुष्टि होने पर एसएसपी विवेक कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे भागलपुर जेल में स्थानांतरित करा दिया है. साथ ही इस मामले में अनिल सहित उसके आधे दर्जन गुर्गों के विरुद्ध मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा उनके विरुद्ध भी ठोस कार्रवाई का निर्देश अनुसंधानक को दिया है.
स्पीडी ट्रायल के दौरान गवाही नहीं देने का दे रहा था दबाव : शमीम हत्याकांड सहित अन्य कांडों में फरार अनिल ओझा को मिठनपुरा पुलिस विगत 28 नवंबर 2016 की रात पानी टंकी चौक से गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद एसएसपी विवेक कुमार उस पर लंबित सभी कांडों में स्पीडी ट्रायल करा सजा दिलवाने की कवायद शुरू कर दी थी. इसके बाद अनिल सभी कांडों के सूचक व गवाहों पर जेल से फोन कर केस मैनेज करने का दबाव दे रहा था. इसी दौरान उसने ठेकेदार अजय के साथ ही कांड के एक गवाह संजय के हत्या की योजना भी बना ली थी.
काम बंद करने का जारी किया था फरमान : विश्वविद्यालय में ठेकेदारी करनेवाले बरौनी के अमरपुर गांव निवासी अजय कुमार से अनिल ने रंगदारी के तौर पर दस लाख रुपये की मांग की थी.
इनकार करने पर एक मार्च, 2013 को गन्नीपुर रोड में पाइप लाइन का कार्य करा रहे उसके सुपरवाइजर मो.गुलाम सहित अन्य लोगों की पिटाई करते हुए काम बंद कर देने का फरमान जारी किया था. सुपरवाइजर की पिटाई की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ठेेकेदार अजय को भी पीट घायल कर दिया था. घायल अजय के बयान पर
विश्वविद्यालय थाना पुलिस अनिल ओझा और मनीष कुमार सहित आधे दर्जन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में जदयू के छात्र नेता मो. शमीम ने गवाही दी थी. अनिल को जब अपने विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिली तो वह 25 नवंबर को फिर अजय के घर पहुंच गया और केस उठा लेने का दबाव दिया. केस नहीं उठाने पर हत्या की भी धमकी दी थी.
गवाह शमीम को भी अंजाम भुगतने की दी थी धमकी : ठेकेदार अजय से रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में छात्र जदयू नेता शमीम ने गवाही दी थी. शमीम का गवाही देना की जानकारी होते ही बौखलाया अनिल ओझा 22 मई, 2013 को उसके घर पहुंच उससे भी रंगदारी की मांग कर दी. उसके हत्या का प्रयास भी किया था. साथ ही गवाही देने पर मौत के घात उतार देने की धमकी भी दी थी. इस मामले में शमीम ने भी विश्वविद्यालय थाना में 14 /13 दर्ज करायी थी. इस मामले में भी स्पीडी ट्रायल जारी है.
इनकार करने पर दिनदहाड़े शमीम की कर दी थी हत्या : शमीम जब अनिल का फरमान मानने से इनकार कर दिया तो एक अगस्त 2013 को गोली मार उसकी भी हत्या कर दी थी. शमीम के हत्या के बाद विश्वविद्यालय से लेकर पूरे शहर में छात्र नेताओं व स्थानीय लोगों ने बवाल किया था. इस मामले में विश्वविद्यालय थाना में कांड संख्या-22/13 दर्ज की अनिल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हुई थी. छापेमारी के दौरान ही कम्युनिटी हॉल स्थित उसके कार्यालय से पाकिस्तानी गोली सहित अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई थी. इस मामले में भी विश्वविद्यालय थाना में कांड संख्या-23/13 दर्ज है. इस कांड का भी स्पीडी ट्रायल जारी है और अनिल इन कांडों के गवाह को भी जेल से ही धमकाने का कार्य कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement