मुजफ्फरपुर : नगर थाना के जोगिया मठ मुहल्ले स्थित ताड़ी दुकान में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम से स्थानीय महिलाओं ने हाथापाई की. दुकान में नशीले ताड़ी का सेवन करते पकड़े गये एक व्यक्ति को भी छुड़ा लिया. महिलाओं के विरोध पर छापेमारी करने गयी टीम को उल्टे पांव लौटना पड़ा. उत्पाद अधीक्षक छापेमारी के दौरान बवाल करनेवालों पर कार्रवाई की कवायद में लग गये हैं. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु को लकड़ीढ़ाही सहित अन्य जगहों पर नशीली ताड़ी बिक्री की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद वे टीम का गठन कर उक्त स्थानों पर छापेमारी का निर्देश दिया था.
उनके निर्देश के बाद गठित टीम लकड़ीढ़ाही ओर उसके बांध किनारे निर्मित झोंपड़ियों में छापेमारी कर नशीली ताड़ी का सेवन करते बजरंगी साह और पुरानी गुदरी से भीखन पटेल को हिरासत में ले लिया. जांच करने पर उसके नशे में होने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जोगिया मठ मुहल्ला में ताड़ी की दुकान में बैठे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.