कुढ़नी : कुढ़नी निवासी सह प्रभात खबर के स्थानीय प्रतिनिधि अजय कुमार की बोलेरो चोरों ने उनके दरवाजे से गायब कर दिया. गाड़ी उजली रंग की थी. घटना सोमवार देर रात की है. अजय कुमार ने मंगलवार की सुबह कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
लेकिन, बोलेरो का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगी है. अजय कुमार ने बताया कि गाड़ी दरवाजे पर खड़ी थी. जब सुबह में उठकर देखा तो बोलेरो दरवाजे से गायब थी. गाड़ी नंबर बीआर 6 पीबी 3005 है. गाड़ी को घर के पश्चिम तरफ खेत से निकाले जाने की आशंका है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि इस घटना में शामिल चोरों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी (पश्चिमी ) अजय कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. बोलेरो चोरी की घटना में जो भी शामिल होंगे. उसे हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा. कुढ़नी थानाध्यक्ष को इस संबंध में निर्देश दिया गया है.