कुढ़नी : तुर्की ओपी की पुलिस ने रविवार की रात नौ बजे महिला व उसके तीन बच्चों को तुर्की ओवरब्रिज के नीचे से पकड़ा है. पूछताछ के बाद महिला और उसके बच्चों को पुलिस अभिरक्षा में हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर भेजा गया. पूछताछ में महिला अपना नाम रेखा देवी (25) पति मेघुसदा ग्राम पाली थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा बतायी है. वही बच्चों का नाम काजल कुमारी (7), आरती कुमारी (5) व पुत्र राजेश कुमार (3) बतायी है.
Advertisement
महिला व बच्चों को किया चाइल्ड लाइन के हवाले
कुढ़नी : तुर्की ओपी की पुलिस ने रविवार की रात नौ बजे महिला व उसके तीन बच्चों को तुर्की ओवरब्रिज के नीचे से पकड़ा है. पूछताछ के बाद महिला और उसके बच्चों को पुलिस अभिरक्षा में हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर भेजा गया. पूछताछ में महिला अपना नाम रेखा देवी (25) पति मेघुसदा ग्राम पाली थाना घनश्यामपुर जिला […]
बताया कि मेरी पहली शादी हरिराम सदा ग्राम भंसरा थाना घनश्यामपुर में हुई थी. वही दूसरी शादी धरमुहा निवासी विपिन पासवान के साथ पाली गांव में शादी हुई थी. विपिन के बुलावे पर वह बच्चों के साथ तुर्की पहुंची थी. महिला के बच्चों के साथ आने की खबर लगते ही विपिन के घर हलचल मच गयी. उधर महिला को कुछ देर से ओवरब्रिज के नीचे देख लोगों को शक हुआ.
लोगों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना पर जिला पार्षद पति संजय पासवान पहुंचे. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. वही जिला पार्षद पति ने विपिन को फोन लगाया, तो स्विच ऑफ
मिला. ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के बाद महिला व उसके बच्चों हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement